Political news: ओबीसी आरक्षण पर घमासान: पूर्व सीएम बोले- OBC समुदाय के साथ “विष्णु के सुशासन” का बड़ा “अन्याय”

Political news: जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के आरक्षण को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने इसको लेकर राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है।

Update: 2025-01-13 06:48 GMT

Political news: रायपुर। राज्‍य के सभी 33 जिला पंचायतों में अध्‍यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आरक्षण की सूची सामने आने के साथ ही इस पर राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने इसे विष्‍णु के सुशान में बड़ा अन्‍याय करार दिया है।

बता दें कि प्रदेश के 33 में से एक भी जिला पंचायत अध्‍यक्ष का पद ओबीसी को नहीं मिला है। 33 में से 16 जिला पंचायत एसटी और 5 एससी के हिस्‍से में गया है। वहीं, बाकी 13 जिला पंचायत सामान्‍य वर्ग के खाते में गया है। इसी को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने कहा कि जैसा कि मैंने शंका ज़ाहिर की थी उसी के अनुरूप जिला पंचायत में ओबीसी के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है। यह पचास प्रतिशत आबादी वाले OBC समुदाय के साथ “विष्णु के सुशासन” का बड़ा “अन्याय” है।

पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया है कि आख़िर वही हुआ जिसकी आशंका मैंने व्यक्त की थी। पूरे प्रदेश में एक भी ज़िले में अब पिछड़े वर्ग के ज़िला पंचायत अध्यक्ष के लिए पद आरक्षित नहीं होगा। जिस प्रदेश में लगभग पचास प्रतिशत आबादी पिछड़े वर्ग की है वहां उनको कोई आरक्षण न देना भाजपा की सोच ही हो सकती थी। इस सूची को रद्द कर नई संशोधित सूची जारी करनी चाहिए।

Tags:    

Similar News