Pankaj Singh Tekam Biography: जानें डिंडौरी से BJP उम्मीदवार पंकज तेकाम को
Pankaj Singh Tekam Biography: भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने दूसरी लिस्ट में डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र से पंकज तेकाम को प्रत्याशी घोषित किया। पंकज ने विधानसभा चुनाव को लेकर दी अपनी टिप्पणी में कहा है...
Pankaj Tekam (image: FB)
Pankaj Singh Tekam Biography: भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने दूसरी लिस्ट में डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र से पंकज तेकाम को प्रत्याशी घोषित किया। पंकज ने विधानसभा चुनाव को लेकर दी अपनी टिप्पणी में कहा है कि इस बार का चुनाव आम जनता और 15 साल से उदासीन विधायक के बीच होगा।
अमरकंटक में टेका माथा
डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र से घोषित भाजपा प्रत्याशी पंकज तेकाम ने अमरकंटक में नर्मदा नदी के उदगम स्थल पर पूजा अर्चना कर चुनावी जनसंपर्क करंजिया विकासखंड के नारी ग्वारा से शुरू किया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और देखें : NPG.news/pankaj.tekam