Narendra Singh Kushwaha Biography: पाँचवी लिस्ट में भिंड से Bjp प्रत्याशी बने नरेंद्र सिंह कुशवाहा

Narendra Singh Kushwaha Biography: आज शनिवार 21 अक्टूबर 2023 को पाँचवी लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में नरेंद्र सिंह कुशवाह को भिंड विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है...

Update: 2023-10-21 16:27 GMT
Narendra Singh Kushwaha Biography: पाँचवी लिस्ट में भिंड से Bjp प्रत्याशी बने नरेंद्र सिंह कुशवाहा

Narendra Singh Kushwaha (img: google)

  • whatsapp icon

Narendra Singh Kushwaha Biography: आज शनिवार 21 अक्टूबर 2023 को पाँचवी लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में नरेंद्र सिंह कुशवाह को भिंड विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है. 

नरेंद्र सिंह कुशवाहा के पिता का नाम महाराज सिंह है.

Criminal Detail 

ग्वालियर की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट ने भिंड के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह (Narendra Singh Kushwaha) और उनके छह समर्थकों को ग्यारह साल पुराने मामले में सजा सुनाई थी. यह सजा 6 महीने की सुनाई गई.

दरअसल, न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट महेंद्र सैनी ने भिंड के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह उनके बेटे पुष्पेंद्र सिंह कुशवाह सहित अन्य लोगों को इस सजा से दंडित किया है

ये था मामला

दरअसल, ड्राई डे के दिन शराब दुकान से खुलेआम इसकी बिक्री होने की सूचना पर पुलिस वहां छापा डालने गई थी. उस समय तत्कालीन आईपीएस अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिंड जयदेवन ए के नेतृत्व में यह टीम रवाना हुई थी. एडिशनल एसपी जयदेवन ए के साथ भी बदसलूकी की गई थी. इस मामले में उनके भी बयान दर्ज किए गए हैं.

Tags:    

Similar News