Nagendra Singh Biography: बीजेपी ने गुढ़ सीट से उम्रदराज नागेंद्र सिंह को बनाया प्रत्याशी
Nagendra Singh Biography: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने रीवा जिले की गुढ़ असेंबली से नागेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है...
Nagendra Singh Biography: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने रीवा जिले की गुढ़ असेंबली से नागेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वे मध्य प्रदेश पॉलिटिक्स में सबसे उम्रदराज नेताओं में से एक हैं.
नागेंद्र सिंह (विजेता)
गुढ़ (रीवा)
पार्टी: बीजेपी
पिता का नाम : स्वर्गीय यदुनाथ सिंह
उम्र: 76
पेशा: पेंशन, कृषि, एचयूएफ से किराया और आय, कृषि
शिक्षा : 1967 में ग्रेजुएट प्रोफेशनल, एलएलबी और 1964 में टीआरएस कॉलेज रीवा, सागर विश्वविद्यालय से बीए किया।
MP के उम्रदराज नेता
भाजपा-कांग्रेस ने 70 या इससे अधिक उम्र वाले नौ नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन इसमें से सिर्फ 4 ही जीते। सबसे अधिक उम्र वाले भाजपा के मोती कश्यप (78) और कांग्रेस के सरताज सिंह (78) चुनाव हार गए। भाजपा के तीन प्रत्याशी गुढ़ से नागेंद्र सिंह (76), नागौद से नागेंद्र सिंह (76) और रेगांव से जुगल किशोर बागरी (75) चुनाव जीतने में सफल रहे। कांग्रेस से केवल एक प्रत्याशी कटंगी से तमलाल रघुजी सहारे (71) ही चुनाव जीतने में सफल रहे। गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह विधानसभा में सबसे उम्रदराज जनप्रतिनिधि होंगे। उनकी उम्र 76 वर्ष 1 माह और 25 दिन है। उनका जन्म 18 अक्टूबर 1942 को हुआ था
X: @NSinghMLABJP