Nadda's visit to Chhattisgarh: नड्डा का दो दिवसीय दौरा: आचार संहिता लागू होने के बाद पहली आ रहे हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए क्या है पूरा दौरा कार्यक्रम
Nadda's visit to Chhattisgarh: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आ रहे हैं। नड्ड छत्तीसगढ़ में दो दिन रहेंगे।
Nadda's visit to Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। नड्डा यहां दो दिन रुकेंगे। इस दौरान वे पहले चरण की सीटों पर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
पार्टी नेताओं के अनुसार जेपी नड्डा 28 और 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में रहेंगे। पार्टी की तरफ से जारी किए गए नड्डा के दौरा कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 28 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रात 8 से 9.30 बजे तक बैठक में शामिल होंगे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
नड्डा अपने दौरे के दूसरे दिन 29 अक्टूबर को सुबह 9 से 10.30 बजे तक एकामत्म परिसर में बैठक लेंगे। 11 से 11.30 बजे तक अमलीडीह में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वहां से नड्डा हेलीकॉप्टर से डोंगरगढ़ विधानसभा के ठेलकाडीह गांव पहुंचेंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पडंरिया में स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल में आयोजित जनसभा को भी वे संबोधित करेंगे। वहां से वे चंद्रपुर विधानसभा के मालखरौदा जाएंगे और सभा को संबोधत करेंगे।