Mohan Singh Rathaur Biography: कौन हैं जीत का दावा करने वाले Bjp प्रत्याशी मोहन राठौर?

Mohan Singh Rathaur Biography: भारतीय जनता पार्टी द्वारा भितरवार विधानसभा से इस बार मोहन सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है...

Update: 2023-10-19 05:07 GMT
Mohan Singh Rathaur Biography: कौन हैं जीत का दावा करने वाले Bjp प्रत्याशी मोहन राठौर?

Mohan Singh Rathaur (image : X)

  • whatsapp icon

Mohan Singh Rathaur Biography: भारतीय जनता पार्टी द्वारा भितरवार विधानसभा से इस बार मोहन सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है. ग्वालियर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करने पहुंचे मोहन सिंह राठौड़ से पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि...'2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सामने मध्य प्रदेश में कोई नहीं है और पार्टी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी.'

इमरती देवी के राजनीतिक गुरु

भितरवार से MP Assembly Election 2023 के लिए भाजपा से उम्मीदवार घोषित किये गए मोहन सिंह राठौर को पूर्व कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं इमरती देवी का पोलिटिकल मेंटोर भी कहा जाता है. बताया जाता है कि इमरती राठौर कि बिना सलाह कोई कदम नहीं उठाती हैं. 

Tags:    

Similar News