CG School Education: शिक्षक भारतीय परिधान में स्कूल आएं, DEO, DMC प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण करें, संकुल समन्वयक नियमित क्लास लें, मंत्री गजेंद्र यादव की बैठक का मिनिट्स जारी

CG School Education: छत्तीसगढ़ के नए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने कई सारे निर्देश दिए थे। बैठक के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 बिंदुओं में बैठक का मिनिट्स जारी कर दिया है। इसमें शिक्षा की गुणवता और कसावट पर जोर दिया गया है।

Update: 2025-08-31 07:44 GMT

CG School Education

CG School Education: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने मंत्री गजेंद्र यादव की बैठक का मिनिट्स जारी कर दिया है। 20 बिंदुओं वाले मिनिट्स में स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन, रेगुलर मॉनिटरिंग, अनुशासन और ट्रेनिंग पर जोर दिया गया है। बैठक का मिनिट्स इस प्रकार हैं...

स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बैठक में सभी अधिकारियों को निम्न अनुसार निर्देश दिए गए हैं, इसका कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंः

1. सभी संकुल समन्वयक शासन के निर्देश अनुसार अपने विद्यालय में नियमित कक्षा अध्यापन करेंगे तथा अपने संकुल अंतर्गत दौरा करेंगे.

2. सभी बीआरसीसी स्कूलों का नियमित दौरा करें.

3. जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीएमसी प्रतिदिन शालाओं का निरीक्षण करें.

4. शालाओं का निरीक्षण नियमित हो और अधिक मात्रा में हो, यह सुनिश्चित करेंगे.

5. शिक्षकों को कक्षा अध्यापन करने हेतु प्रेरित करें. जानकारी एवं अन्य कार्य में समय व्यय ना हो यह सुनिश्चित करें.

6. संकुल, विकासखंड एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण अथवा बैठक बार-बार ना हो इसका ध्यान रखें.

7. आत्मानंद स्कूल, पीएमश्री स्कूल तथा इग्नाइट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का विशेष ध्यान रखें तथा नियमित निरीक्षण करें.

8. विद्यालय निरीक्षण के समय भवन तथा मध्यान भोजन का अवलोकन करें, किसी प्रकार से बच्चों को हानि ना हो इसका ध्यान रखें.

9. साइकिल वितरण करते समय साइकिल की गुणवत्ता, फिटिंग एवं कल पुर्जे सही हो, हवा पर्याप्त हो इसका ध्यान रखें. परीक्षण के उपरांत ही साइकिल वितरण किया जाए.

10. शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश लिए बच्चों से शुल्क की मांग ना किया जाए तथा हतोत्साहित न किया जाए इसका विशेष ध्यान रखें.

11. शिक्षकों को सादगी पूर्ण एवं भारतीय परिधान पहनकर शाला आने हेतु प्रेरित करें.

12. सभी कार्यालय में सेवा पुस्तिका 2 माह में पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे, कोई भी सेवा पुस्तिका अपूर्ण ना रहे.

13. शिक्षकों की उपस्थिति एवं अध्यापन कार्य समय पर हो यह सुनिश्चित करेंगे.

14. संकुल प्राचार्य नियमित रूप से संकुल अंतर्गत शालाओं का निरीक्षण करें.

15. शनिवार को स्काउट गाइड, खेलकूद, च्ज्, गार्डनिंग, स्वच्छता आदि क्रियाकलाप कराए जाएं 16 प्रत्येक माह मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करें.

17. शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता, स्वयं के व्यवहार, परीक्षा परिणाम आदि पर ध्यान देने हेतु निर्देशित करें.

18. किसी भी प्रकार का अशोभनीय व्यवहार होने पर तत्काल कार्यवाही करें.

19. विभाग से संबंधित शिकायतों का सूक्ष्मता से निरीक्षण करें और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें.

20. विभाग का कोई भी अधिकारी किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम अथवा विद्यालय के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नहीं होगा इसका ध्यान रखें. आवश्यकता अनुसार प्रतिनिधियों को ही अतिथि आमंत्रित करें.

उपरोक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे.

Tags:    

Similar News