Manifesto of CG Congress: कांग्रेस का घोषणा पत्र: छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस कल सार्वजनिक कर सकती है अपना घोषणा पत्र

Manifesto of CG Congress:

Update: 2023-11-04 15:34 GMT

Manifesto of CG Congress: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में महज 3 दिन का समय रह गया है। लेकिन अभी तक सत्‍तारुढ़ कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है। हालांकि पार्टी की तरफ से अब तक लगभग 17 घोषणाएं की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि कल (5 नवंबर) को पार्टी अपना पूरा घोषणा पत्र सार्वजनिक कर सकती है।

कांग्रेस की तरफ से अब तक जो घोषणाएं की गई है उनमें केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा, किसानों की कर्ज माफी, महिला स्‍व-सहायता समूहों की कर्ज माफी, बिजली बिल माफ, 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी, “छत्तीसगढ़ आवास न्याय योजना“ के माध्यम से गरीबों के लिए 17 लाख 50 हजार आवास। जातिगत जनगणना का वादा। रसोई गैस सब्सिडी, पजों की खरीदी पर एमएसपी के ऊपर 10 प्रतिशत अतिरिक्त मूल्य और तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रूपये प्रतिवर्ष इनपुट सब्सिडी/सहायता राशि देने का वादा शामिल है।

बताते चले कि भाजपा ने 3 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से 3100 रुपये क्विंटल धान खरीदी का वादा शामिल है। दो साल मे डेढ़ लाख रोजगार और नए उद्यमियों को ब्‍याज मुक्‍त ऋण का वादा सहित अन्‍य शामिल है।

बताया जा रहा है कांग्रेस पहले भाजपा का घोषणा पत्र जारी होने का इंतजार कर रही थी। सूत्रों के अनुसार भाजपा के घोषणा पत्र को देखते हुए कांग्रेस धान बोनस की राशि बढ़ा सकती है। उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस बार मोहम्‍मद अकबर की अध्‍यक्षता में घोषणा समिति का गठन किया था।

Tags:    

Similar News