Mahendra Singh Chauhan Biography: बैतूल की भैंदेही से Bjp प्रत्याशी महेन्द्र चौहान
Mahendra Singh Chauhan Biography: बैतूल जिले की भैंदेही विधानसभा MP Assembly Election 2023 में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है...
Mahendra chauhan (image: google)
Mahendra Singh Chauhan Biography: बैतूल जिले की भैंदेही विधानसभा MP Assembly Election 2023 में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक धरमु सिंग सिरसाम ने 31000 वोटो से महेंद्र सिंह चौहान को चुनाव हराया था.
चौहान को पार्टी ने पांचवी बार उम्मीदवार घोषित किया है. इस आदिवासी सीट से महेंद्र सिंह पहले भी 2003 और 2013 में दो बार विधायक चुने जा चुके है.