महंगाई को लेकर राहुल गांधी का हमला, बोले- लोगों को राहत देने कांग्रेसशासित राज्‍यों में हमने इन चीजों का दाम किया है कम

Update: 2023-06-28 12:50 GMT

नई दिल्‍ली। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने सब्‍जी सहित अन्‍य रोजमर्रा की चीजों कीबढ़ी हुई किमतों की जानकारी देते हुए सवाल किया है कि आखिर यह किसका अमृतकाल है।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। इसमें बताया कि टमाटर



 

का भाव 140 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। फूल गोभी 80 रुपये किलो, तुअर दाल 148 रुपये किलो, ब्रांडेड अरहर दाल 219 रुपये प्रति किलो और पकाने का गैस सिलेंडर 1,100 रुपये के पार पहुंच गया है।

राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है।

कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले। नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा - भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?

Tags:    

Similar News