tomato news महंगाई के विरोध में अनोखा प्रदर्शन: टमाटर खरीदने एसबीआई से लोन की मांग

tomato news टमाटर के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। टमाटर प्रदेश के ज्‍यादातर स्‍थानों पर 100 से 120 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। इसे देखते हुए युवा कांग्रेसियों ने आज एक अनोखा प्रदर्शन किया।

Update: 2023-07-13 14:55 GMT
tomato news महंगाई के विरोध में अनोखा प्रदर्शन: टमाटर खरीदने एसबीआई से लोन की मांग
  • whatsapp icon

रायपुर। टमाटर और सब्जियों के बढ़ते दाम के विरोध में युवा कांग्रेस ने आज अनोखा प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने टमाटर के दाम में भारी वृद्धि होने पर भारतीय स्टेट बैंक जाकर टमाटर ख़रीदने लोन की मांग की।

अभिषेक कसार ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का दावा कर सत्ता में आए नरेंद्र मोदी पिछले 9 सालों में महंगाई नियंत्रित करने में असफल साबित हुए। जो टमाटर 5-10 रुपये प्रति किलो बिका करता था आज उसके दाम 140 रुपये प्रति किलो पार हो गया है। डॉलर से भी दोगुना हुआ टमाटर अच्छे दिनों का ख़्वाब दिखाकर मोदी जी ने आम जनता की पहुंच से टमाटर को दूर कर दिया। अतः हमारी मांग है टमाटर ख़रीदने हेतु लोन दिया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित ज़िला महासचिव शदाद ख़ान, रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष नवाज़ ख़ान, प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन श्रीवास्तव, रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष हैदर अली, रायपुर पश्चिम विधानसभा महासचिव पंकज सिंह, रायपुर दक्षिण विधानसभा महासचिव प्रवाह नासरे, रायपुर उत्तर विधानसभा महासचिव अब्दुल मलिक, हर्ष भास्कर, रिंकु उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News