Loksabha Chunav 2024: CG बसपा ने जारी की प्रत्‍याशियों की पहली सूची: छत्‍तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव

Loksabha Chunav 2024:

Update: 2024-03-22 06:06 GMT

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बसपा की पहली सूची में 2 सीटों से प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की गई है।

पार्टी की तरफ से जारी सूची के अनुसार एसटी आरक्षित बस्‍तर सीट से पार्टी ने आयतु राम मंडावी को मैदान में उतारा है। वहीं एससी आरक्षित जांजगीर-चांपा सीट से डॉ. रोहित कुमार डहरिया को टिकट दिया गया है। बता दें कि इस बार बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के बीच गठबंधन की बात चल रही थी। दोनों पार्टी छत्‍तीसगढ़ में साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। पार्टी नेताओं के अनुसार गठबंधन नहीं हो पाया है। बसपा के प्रदेश अध्‍यक्ष श्‍याम टंडन ने बताया कि पार्टी इस बार राज्‍य की सभी 11 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी।



 


Tags:    

Similar News