Loksabha Chunav 2024: आम वोटर भी कर सकते हैं घर बैठे मतदान: सरकारी कर्मियों की तरह इन्‍हें भी डाक मतपत्र से वोटिंग की अनुमति, देखें अधिसूचना

Loksabha Chunav 2024: विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मियों को डाक मत पत्र से मतदान करने की अनुमति रहती है, लेकिन अब विशेष स्थिति में कुछ आम लोग भी डाक मत पत्र का उपयोग कर सकते हैं।

Update: 2024-03-19 08:42 GMT

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कुछ खास लोगों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिलेगी। चुनाव आयोग ने ऐसे लोगों के संबंध में अधिसूचना जारी की है।

बता दें कि राज्‍य में नवंबर- दिसंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी कुछ विशेष लोगों को डाक मतपत्र के जरिये वोट देने की अनुमति दी गई थी। चुनाव आयोग की टीम ऐसे लोगों के घर गई और उनसे डाक मतपत्र पर वोट प्राप्‍त किया। आम चुनाव में भी ऐसे कुछ लोगों को डाक मत पत्र से वोट दे सकेंगे।

चुनाव आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे लोग जो कोरोना पॉजिटिव हैं उन्‍हें डाक मतपत्र के जरिये वोट देने की अनुमति दी जा सकती है। इसके साथ ही 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्‍यांगों को भी डाक मतपत्र से वोटिंग की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन ऐसे लोगों का नाम पहले से मतदाता सूची में वरिष्‍ठ नागरिक या दिव्‍यांग श्रेणी में दर्ज होना चाहिए। ऐसे लोग यदि डाक मतपत्र से मतदान के लिए आवेदन करते हैं तो उन्‍हें इसकी अनुमति मिल सकती है।




Tags:    

Similar News