Jharkhand: आपस में भिड़ गए कांग्रेस के नेता, लगाया ये गंभीर आरोप..पढ़‍िये क्‍या है मामला

Jharkhand:

Update: 2024-11-02 15:28 GMT

Jharkhand: न्‍यूज डेस्‍क। रांची

झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में सिर फुटव्‍वल शुरू हो गया। टिकट को लेकर यह हंगामा भरी मीटिंग में पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव केवी वेणुगोपाल की मौजूदगी में हुआ।

दिल्‍ली से पहुंचे केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में आज राष्‍ट्रीय नेता संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रदेश के नेताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा कर दिया। उन्‍होंने पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की।

पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाने वालों में कांग्रेस नेता चंचल चटर्जी, सुनील सिंह, निरंजन पासवान और केदार पासवान शामिल थे। इस दौरान प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि टिकट का बंटवारा फार्मूला के आधार पर किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी के एजेंडे में जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उती हिस्‍सेदारी के आधार पर टिकट दिया जा रहा है। इस पर चंचल चटर्जी ने कहा कि वे 40 साल से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं। पार्टी ने एक बंगाली को टिकट नहीं दिया। चंचल चटर्जी ने प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पर निशाना साधा। वहीं, सुनील सिंह ने कहा कि जो तीन-चार बार से हार रहा है उन्‍हें टिकट दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News