Jaypal Singh Jajji Biography: अशोकनगर से BJP उम्मीदवार बने जयपाल सिंह जज्जी
Jaypal Singh Jajji Biography: जयपाल सिंह जज्जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे। जज्जी दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक अशोक नगर जिले के अशोक नगर से मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे हैं...
Jaypal Singh Jajji Biography: जयपाल सिंह जज्जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे। जज्जी दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक अशोक नगर जिले के अशोक नगर से मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे हैं. इस चुनाव MP Assembly Election 2023 में उन्हें BJP ने अशोकनगर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
Political Status
2020 के मध्य प्रदेश राजनीतिक संकट के दौरान , उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन किया और इस्तीफा देने वाले 22 विधायकों में से एक थे, जिसके कारण विद्रोही कांग्रेस विधायकों को समझाने में विफल रहने के बाद, कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया , जो बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में चुनाव प्रचार कर रहे थे
मुकदमें में मिली राहत
को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट की डबल बेंच के फैसले का हवाला देते हुये कहा किया कि जब वहां इसे सही माना जा चुका है तो अब इस याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाई पावर कास्ट स्कूटनी कमेटी द्वारा जाति प्रमाण पत्र को वैध ठहराने के फैसले को भी सुनवाई के दौरान उल्लेखित करते हुये ग्वालियर हाई कोर्ट की डबल बेंच के विधायक जज्जी जाति प्रमाण पत्र को सही मानने के फैसले के खिलाफ लगी याचिका को खारिज कर दिया।
Ex Mla ने दर्ज कराया था मामला
उल्लेखनीय है कि जज्जी के खिलाफ चुनाव लड़े भाजपा के ही पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर सिंगल बेंच में जजपाल सिंह जज्जी की जाति प्रमाण पत्र को अवैध घोषित करने के लिए अपील की थी। सिंगल बेंच ने लड्डू राम कोरी के पक्ष में फैसला भी दिया था। मगर डबल बेंच ने इस फैसले को बदल दिया था। ग्वालियर हाई कोर्ट की डबल बेंच ने जजपाल सिंह जज्जी की नट जाति के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी उल्लेखनीय बातें अपने फैसले में कही थी। मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहाँ आज जज्जी को राहत मिल गई।