Jagsi Ram Koli Biography: जगसीराम कोली का जीवन परिचय, जानिए कौन है जगसीराम कोली
Jagsi Ram Koli Biography: जगसीराम कोली का जीवन परिचय, जानिए कौन है जगसीराम कोली
Jagsi Ram Koli Biography: जगसीराम जगमालराम कोली एक भारतीय राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वे भारतीय जनता पार्टी से हैं और राजस्थान के रेवदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. उन्होंने पहली बार 2008, दूसरी बार 2013 और तीसरी बार 2018 में चुनाव जीता.
जगसीराम कोली 56 साल के हैं और 10वीं पास हैं. विधायक चुने जाने से पहले वे राशन के अधिकृत डीलर थे. उनके डीलरशिप के अंतर्गत 20 गांवों का राशन वितरण आता था.
जगसीराम कोली के बारे में कुछ और जानकारी:
- वे राजस्थान विधान सभा के चार बार सदस्य रह चुके हैं.
- वे रेवदर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.
- वे भारतीय जनता पार्टी से हैं.
- उन्होंने पहली बार 2008, दूसरी बार 2013 और तीसरी बार 2018 में चुनाव जीता.
- 2023 के रेवदर (एससी) विधानसभा चुनाव में भी वे विधायक बने.