IT Raid In Chhattisgarh: आयकर छापा फॉलोअप: पूर्व मंत्री भगत के यहां तीसरे दिन भी रेड की कार्यवाही जारी...

IT Raid In Chhattisgarh: छत्‍तीगसढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अरमजीत भगत और उनके जुड़े लोगों के यहां आयकर विभाग के छापे की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी जारी है। अब तक की जांच में बड़े पैमाने पर नगदी और दस्‍तावेज जब्‍त किए जा चुके हैं।

Update: 2024-02-02 07:50 GMT

IT Raid In Chhattisgarh: रायपुर। प्रदेश में 4 से ज्‍यादा शहरों में आयकर विभाग के छापे की कार्यवाही लगातार 3 दिन से जारी है। पूर्व मंत्री सहित अन्‍य लोगों के करीब दर्जनभर स्‍थानों पर चल रही इस कार्यवाही में अब तक दो करोड़ रुपये से ज्‍यादा नगद जब्‍त किया जा चुका है। इस बीच चर्चा है कि आयकर विभाग के अफसर राज्‍य के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के एक करीबी की तलाश रही है। सूत्र बता रहे हैं कि जिस व्‍यक्ति आयकर विभाग तलाश कर रही है उसे भगत के सभी निवेशों व अन्‍य गोपनीय जानकारी है।

उधर, भिलाई में बिल्डर अजय चौहान के यहां भी आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है। बताया जाता है कि अब तक की जांच में काफी कामयाबी मिली है। काफी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इनकम टैक्स विभाग ने दो दिन पहले जो छापे की कार्यवाही जारी किया था उसे स्थापित कार्यवाही में लगभग सवा दो करोड़ रुपये नगद राशि बरामद हो चुकी है।आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार आज शाम या देर रात तक कुछ स्‍थानों पर जांच पूरी हो जाएगी। कुछ स्‍थानों पर जांच पूरी होने में एक-दो दिन का वक्‍त लग सकता है।

बता दें कि कोयला घोटाले के आरोपियों में अमरजीत भगत का नाम भी शामिल है। कथित तौर पर कोयला घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल सूर्यकांत तिवारी की डायरी में अमरजीत भगत का भी नाम है। उन पर 50 लाख रुपए लेने का जिक्र डायरी में बताया जाता है। उनके खिलाफ करीब दस दिन पहले 17 जनवरी को ईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, कस्‍टम मिलिंग घोटला और चावल घोटला के दौरान भगत राज्‍य के खाद्य मंत्री थे।

छापे को सियासी रंग देने की कोशिश

आयकर विभाग के इस छापे को सियासी रंग देने की भी कोशिश हो रही है। भगत के यहां आयकर विभाग के छापा को लेकर प्रदेश पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा की सरकार को अपराध या अपराधियों से मतलब नहीं, कांग्रेस से मतलब है। कांग्रेस पार्टी पूर्व मंत्री भगत के साथ है। हम अपने सभी साथियों के साथ केंद्रीय एजेंसियों से लड़ेंगे।

वहीं, भगत ने भी इसे राहुल गांधी की छत्‍तीगसढ़ में प्रस्‍तावित भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा को असफल बनाने की साजिश करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि यह कार्यवाही केवल परेशान करने के लिए की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी का छत्‍तीगसढ़ दौरा होने वाला है। आयकर की यह कार्यवाही उसी दौरे में रुकावट डालने के लिए की जा रही है। प्‍लान के तहत आयकर विभाग यह कार्यवाही कर रही है। बता दें कि भगत उन 4 नेताओं में शामिल हैं जिन्‍हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के लिए छत्‍तीगसढ़ में संयोजक बनाया गया है।


Full View

Tags:    

Similar News