Harisingh Raghuvanshi Biography: बीजेपी की टिकट पर बासौदा से हरिसिंह रघुवंशी बने कैंडिडेट

Harisingh Raghuvanshi Biography: माध्य प्रदेश Assembly Election 2023 में भारतीय जनता पार्टी BJP ने बासौदा से हरिसिंह रघुवंशी को मैदान में उतारा है...

Update: 2023-10-24 07:22 GMT

Hari Singh Raghuvanshi 

Harisingh Raghuvanshi Biography: माध्य प्रदेश Assembly Election 2023 में भारतीय जनता पार्टी BJP ने बासौदा से हरिसिंह रघुवंशी को मैदान में उतारा है. विदिशा जिले का यह इलाका प्राचीन धरोहरों के लिए जाना जाता है.

बसौदा की खासियत 

मध्य प्रदेश की बसौदा विधानसभा सीट विदिशा जिले के अंतर्गत आती है. बसौदा शहर नीलकंठेश्वर मंदिर के लिए जाना जाता है. मंदिर का निर्माण 11वीं सदी में हुआ था. इसके अलावा कपड़ों की रंगाई और छपाई के लिए भी यह शहर मशहूर है. इस सीट पर एक जाति विशेष का दबदबा रहता है. वहीं इस सीट पर किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है.

Personal Detail 

नाम : हरिसिंह रघुवंशी

विधानसभा : बासौदा (विदिशा)

पार्टी : बीजेपी BJP

पिता का नाम : श्री उदयमान सिंह रघुवंशी

उम्र: 52 वर्ष 

शिक्षा : 1983 में भोपाल विश्वविद्यालय, एलबीएस कॉलेज गंज, बासौदा से स्नातक (कला) की उपाधि प्राप्त की

और देखें : Harisingh Raghuvanshi हरिसिंह रघुवंशी 

Tags:    

Similar News