MLA Bedi Ram Doctore: गुटखे वाले डॉक्टर को विधायक से उलझना पड़ा भारी, पद से हटाकर किया गया CMO कार्यालय में अटैच, इस्तीफे की दी थी धमकी

Vidhayak Se Uljhe Gutkhe Wale Doctore: गाजिपुर: उत्तर प्रदेश के जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव को विधायक बेदीराम के साथ उलझना महंगा पड़ गया। दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव पर गाज गिर गई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से हटाकर अब CMO कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

Update: 2025-08-25 07:20 GMT

Vidhayak Se Uljhe Gutkhe Wale Doctore:  गाजिपुर: उत्तर प्रदेश के जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव को विधायक बेदीराम के साथ उलझना महंगा पड़ गया। दरअसल,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव पर गाज गिर गई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से हटाकर अब CMO कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

CHC के निरीक्षण पर आए थे विधायक बेदीराम

बता दें कि जखनिया से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी विधायक बेदीराम 22 अगस्त को जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निरीक्षण करने आए थे। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेते हुए मरीजों से बातचीत की थी। तभी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी, मरीजों को बाहर से दवाइयां लेने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की अनुपस्थिति की शिकायत मिली थी। 

विधायक और CHC प्रभारी के बीच हुई थी नोकझोंक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिकायत के बाद जब विधायक बेदीराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव से बात करने पहुंचे तो उन्होंने अपने मुंह में गुटखा भर रखा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी जब बात कर रहे थे तब गुटखा के छीटे विधायक बेदीराम के शर्ट पर पड़ रहे थे। इसी को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। इस दौरान विधायक बेदीराम ने कहा कि 'तुम मुझसे मुंह में गुटखा भरकर बात करोगे। विधायक से बात करने की तमीज नहीं है।'

 CHC प्रभारी  ने कही थी इस्तीफा देने की बात 

विधायक की बात सुनकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव रजिस्टर में कर्मचारियों की हाजिरी लगाने लगे। जिसको देखकर विधायक और भड़क गए । इसके बाद उन्होंने लगभग आधे घंटे तक उन्हें खरी खोटी सुनाई। तभी डॉक्टर योगेंद्र यादव ने यह कह दिया कि 'आप सम्मान से बात करें। आप के जैसे विधायक बहुत देखें हैं। इसके बाद वह इस्तीफा देने की बात कहते हुए अपनी कुर्सी छोड़कर चले गए थे।'

डॉक्टर अवधेश को सौंपा गया प्रभार

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए CMO कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। वहीं अब डॉक्टर अवधेश को जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का प्रशासनिक और वित्तिय प्रभार सौंपा गया है।

Tags:    

Similar News