Govind Singh Rajput Full Biography: गोविन्द सिंह राजपूत का पूरा जीवन परिचय

Govind Singh Rajput Full Biography: सुरखी विधानसभा से MP Election 2023 में प्रत्याशी बनाये गए गोविंद सिंह राजपूत भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं...

Update: 2023-10-12 12:28 GMT

Govind Singh Rajput (Image : Google)

Govind Singh Rajput Full Biography: सुरखी विधानसभा से MP Election 2023 में प्रत्याशी बनाये गए गोविंद सिंह राजपूत भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। राजपूत दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक सागर जिले के सुरखी से मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य थे।

परिवार | Family 

गोविंद सिंह राजपूत का जन्म 1 जुलाई 1961 को सागर में हुआ गोविंद सिंह राजपूत की पत्नी सविता सिंह राजपूत जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी है. गोविंद सिंह राजपूत के दो बेटे और एक बेटी हैं- गोविंद सिंह राजपूत का व्यवसाय खेती किसानी है और खेल व साहित्य में रुचि रखते हैं. 

राजनीतिक सफर | Political करियर

गोविंद सिंह राजपूत युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे. 2002 में गोविंद सिंह राजपूत को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया था. 2003 में 12वीं विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुए और कांग्रेस विधायक दल के सचेतक और प्रार्थना याचिका एवं सरकारी उपक्रम समिति के सदस्य भी रहे. गोविंद सिंह राजपूत के भाई गुलाब सिंह राजपूत जनपद पंचायत अध्यक्ष भी रहे.

दिसंबर 2018 में, उन्हें मध्य प्रदेश में राजस्व और परिवहन मंत्री के रूप में कमल नाथ कैबिनेट में शामिल किया गया । 2020 के मध्य प्रदेश राजनीतिक संकट के दौरान, उन्होंने पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन किया और उन 22 विधायकों में से एक थे जिन्होंने इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। और 21 अप्रैल 2020 को वह कैबिनेट मंत्री बने। 

सिंधिया परिवार से नजदीकी 

पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्व.माधवराव सिंधिया जब कांग्रेस पार्टी से नाराज हो गए थे. नाराज होकर स्व. माधव राव सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर नई पार्टी का गठन किया था. मध्य प्रदेश विकास पार्टी के नाम से स्व. माधव राव सिंधिया ने नई पार्टी का गठन किया था. उसी दौरान माधवराव सिंधिया सागर में रैली करने के लिए पहुंचे थे. उनकी रैली के दौरान ही गोविंद सिंह राजपूत ने माधवराव सिंधिया के लिए बहुत बड़ी रैली का आयोजन किया था, जिसमें काफी संख्या में युवाओं की ब्रिगेड को भी शामिल किया था. रैली से माधवराव सिंधिया, गोविंद सिंह राजपूत से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए थे. उसके बाद से ही गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया परिवार के खास लोगों में शामिल हो गए. यह सिलसिला आज भी जारी है और यही वजह है कि गोविंद सिंह राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास और करीबी है.

सुरखी विधानसभा से मिलती है जीत 

सुरखी विधानसभा से गोविंद सिंह राजपूत चुनाव लड़ते आ रहे हैं और इसी सीट से वह तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. 2003 में गोविंद सिंह राजपूत ने भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह को हराया था तो 2008 में गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी के राजेन्द्र सिंह मोकलपुर को हराया था और 2018 में बीजेपी के सुधीर यादव को हराया जबकि इससे पहले 2013 के चुनाव में गोविंद सिंह राजपूत को भाजपा की पारूल साहू ने हराया था और दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत हार का अंतर मात्र 141 वोट का था.

Tags:    

Similar News