केंद्र के समान दे महंगाई भत्ता: नेता प्रतिपक्ष बोले- राज्य की आर्थिक स्थिति बेहतर तो अधिकारी-कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिले

Update: 2022-05-02 16:22 GMT

रायपुर, 02 मई 2022। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान 34 प्रतिशत डीए देने की मांग की है। कौशिक ने कहा कि केंद्र पर हमेशा आरोप लगाने वाली राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को केवल 17% डीए दे रही है। डीए बढ़ाने के लिए प्रदेश के कर्मचारी प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलनरत थे, लेकिन केवल 5 प्रतिशत ही डीए की वृद्धि की गई है।

उन्होंने कहा कि जब सीएम भूपेश बघेल प्रदेश की आर्थिक स्थिति अच्छी होने की बात करते हैं, तो प्रदेश के कर्मचारियों के साथ इतना भेदभाव क्यों? जब केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 34 प्रतिशत डीए दे रही है तो प्रदेश के कर्मचारियों को भी प्रदेश की सरकार को 34 प्रतिशत डीए देना चाहिए।

शराबबंदी के बजाय नई दुकानें खोल रहे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करने के बजाय सरकार नई दुकानें खोल रही है। अपनी आए बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों से शराब बेचने का काम कर रही है। कैबिनेट की बैठक होती है तो उसमें नए-नए बार खोलने की बात होती है। उन्होंने कहा कि जब अपने वादों को पूरा नहीं करना था तो जनता को पूर्ण शराबबंदी का झूठा आश्वासन क्यों दिया?

Tags:    

Similar News