EX-CM Bhupesh Baghel News: ED के प्रेस नोट पर Ex CM भूपेश का तंज़, क्या अडानी का कंप्यूटर खराब हो गया था, 3 दिन बाद...
EX-CM Bhupesh Baghel News: ED के प्रेस नोट पर Ex CM भूपेश का तंज़, क्या अडानी का कंप्यूटर खराब हो गया था, 3 दिन बाद...
EX-CM Bhupesh Baghel News: रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ईडी की दूसरी बार धमक और पूर्व सीएम के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद मामला गरमाया हुआ है। चैतन्य की गिरफ्तारी के तीसरे दिन ईडी ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया है कि शराब घोटाले के कमीशन की बड़ी धन राशि चैतन्य को मिली। ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए उसने रियल स्टेट के धंधे में निवेश किया। ईडी के दावे और प्रेस नोट के बाद पूर्व सीएम बघेल ने एक्स हेंडल पर ट्वीट किया।
पूर्व सीएम ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा है कि अडानी का कंप्यूटर खराब, तीन दिन बाद प्रेस नोट। बता दें कि पुत्र की गिरफ्तारी के बाद भी पूर्व सीएम लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं। ईडी के छापे को वे सीधेतौर पर हसदेव की पेड़ कटाई से जोड़ रहे हैं। वे लगातार यह बात बोल भी रहे हैं कि तमनार में पेड़ कटाई का मुद्दा विधानसभा में उठाने वाले थे, यह छापा इसी का साइड इफैक्ट है।
प्रदेश की राजनीति में ईडी और शराब घोटाला का मुद्दा छाया हुआ है। सत्ताधारी दल भाजपा शराब घोटाले को लेकर आक्रामक रूख अपनाया है। राजधानी रायपुर के बाद जिला मुख्यालयों में दिग्गज भाजपा नेता प्रेस कांफ्रेंस कर शराब घोटाले की हकीकत बयान कर रहे हैं। ईडी और ईओडब्ल्यू की जांच में दो हजार करोड़ से अधिक के घोटाले को सवाल भी उठा रहे हैं और पूर्व सीएम बघेल से जवाब भी मांग रहे हैं।