Damakheda: दामाखेड़ा पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल: प्रकाश मुनि से की मुलाकात, कल प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन

Damakheda:

Update: 2024-11-02 12:50 GMT
Damakheda: दामाखेड़ा पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल: प्रकाश मुनि से की मुलाकात, कल प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
  • whatsapp icon

Damakheda: रायपुर। प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज के नेतृत्‍व में कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दामाखेड़ा में कबीरपंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने बीती रात दामाखेड़ा आश्रम में हुई घटना के संबंध में प्रकाश मुनि के साथ चर्चा की। कबीर आश्रम दामाखेड़ा पर दर्जनों हथियारबंद लोगों द्वारा हमला और वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहेब पर हत्या की नीयत से किया गया हमला दुःखद है। दामाखेड़ा रवाना होने से पहले बैज ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा कि इस सरकार में हमारे संत व धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं हैं।

इधर, कांग्रेस ने प्रदेश की लगातार बिगड़ती कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति को लेकर 3 नवंबर को राज्‍य के सभी जिला और शहर मुख्‍यालयों में प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस संबंध में प्रदेश मुख्‍यालय की तरफ से पत्र भी जारी किया जा चुका है। प्रदेश संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू के हस्‍ताक्षर से जारी इस पत्र के अनुसार 3 नवंबर को विरोध प्रदर्शन प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्‍यवस्‍था के विरोध में किया जाएगा। पत्र में बलरामपुर जिला में पुलिस प्रताड़ना की वजह से युवक की मौत का विशेष रुप से उल्‍लेख किया गया है।

Tags:    

Similar News