कांग्रेस विधायकों का घेराव: 5 लाख नौकरी की पोल खोलने भाजयुमो लगाएगा बेरोजगार टेंट, कांग्रेस ने पूछा- पक्का लगाएंगे न?
रायपुर। भाजपा युवा मोर्चा ने राज्य सरकार द्वारा 5 लाख नौकरी देने के दावे की पोल खोलने बेरोजगार टेंट लगाने का ऐलान किया है। 25 जून से 9 अगस्त तक का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें कांग्रेस के 71 विधायकों के घेराव से लेकर विधानसभा व प्रदेश स्तरीय आंदोलन शामिल है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यक्रमों का ऐलान किया। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजयुमो नेताओं को घोषणावीर बताते हुए कटाक्ष किया है कि पक्का बेरोजगार टेंट लगाएंगे न?
भाजयुमो: 1 से 5 जुलाई तक विधायकों का घेराव, चौक-चौराहे, सिग्नल पर टेंट
एकात्म परिसर में अमित साहू ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ 25 जून से 9 अगस्त तक प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में बताया। अमित ने आरोप लगाया कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से युवाओं को छलने का काम किया है। प्रदेशभर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर 5 लाख नौकरी देने का दावा किया। जब भाजपा ने विधानसभा में सवाल लगाया, तब 21-22000 नौकरियों की ही जानकारी दे पाए। इसी झूठ को उजागर करने एक से पांच जुलाई के बीच कांग्रेस के 71 विधायकों को घेरेंगे। 10 से 15 जुलाई तक बेरोजगारी टेंट लगाएंगे। 15 से 20 जुलाई तक विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 23 से 28 जुलाई तक जिला स्तरीय प्रदर्शन करेंगे और 9 अगस्त के प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।
कांग्रेस: भाजयुमो के दावे पर कांग्रेस ने इसलिए किया कटाक्ष, इन बातों पर मांगा जवाब
भाजयुमो के दावे पर कांग्रेस ने इसलिए कटाक्ष किया है, क्योंकि इससे पहले भी कई बार भाजयुमो ने बेरोजगारी टेंट लगाकर युवाओं से फॉर्म भराने का दावा किया था, लेकिन फेल हो गए। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए पूछा कि इस बार पक्का बेरोजगारी का टेंट लगाएंगे ना? ठाकुर ने कहा कि 2014 के पहले भाजयुमो ने गली-गली गांव-गांव और शहर-शहर घूम कर युवाओं को केंद्र में सरकार बनने के बाद प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा और दावा किया था उसका क्या हुआ? अग्निपथ स्कीम में 4 साल की टेम्परेरी नियुक्ति दे रहे हैं? मोदी सरकार ने 8 साल में 16 करोड़ रोजगार को कहां फ्रिज करके रखा दिया है? 23 करोड़ हाथों से जो रोजगार छीना गया है उसके लिए कौन जिम्मेदार है? केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद बेरोजगारी के मामले में देश 45 साल पुराने हालात में खड़ी हुई है।
कांग्रेस के आरोपों पर भाजयुमो के मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने सवाल किया है कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस 10 दिन में नियमितीकरण का वादा कर क्यों भूल गयी? शासकीय विभागों के 1 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति क्यों नहीं की गई? घोरमोड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के झूठे वादे और अन्याय का टेंट उखाड़ कर फेंकने के लिए तैयार हैं।