Congress Candidate Chhaya Verma Biography in Hindi: कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा का जीवन परिचय...

Chhaya Verma Biography:– छाया वर्मा को कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव में धरसींवा विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया था। छाया वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। राज्यसभा सांसद भी रह चुकी है। धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुकी हैं।

Update: 2023-11-15 11:11 GMT

Congress Candidate Chhaya Verma Biography in Hindi: राज्‍यसभा की पूर्व सांसद छाया वर्मा को कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव में रायपुर जिले की धरसींवा विधानसभा से छाया वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था। छाया वर्मा राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं। इससे पूर्व वे जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। धरसींवा सीट से बीजेपी ने  छतीसगढ़िया फिल्मों के स्टार अनुज शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। 

छाया वर्मा का जन्म 18 मई 1962 को हुआ था। उनके पिता का नाम लेफ्टिनेंट रतनलाल टिकरिहा हैं। जबकि माता का नाम गीता टिकरिहा है। छाया वर्मा ने बिलासपुर जिले के शासकीय जेएमपी महाविद्यालय( पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय) से सन 1982 में बीए किया है। छाया वर्मा का विवाह डॉक्टर दयाराम वर्मा से 27 मई 1980 को हुआ है। उनके पति शासकीय चिकित्सक थे। उनके दो पुत्र है। छाया वर्मा c–2 राजातालाब, फारेस्ट कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ है। उनका मोबाइल नंबर 9827911889 है। छाया वर्मा के पति को पेंशन व ब्याज के अलावा कृषि से आय होती है। जबकि छाया वर्मा को पेंशन व ब्याज से आय होती है।

छाया वर्मा दो बार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुईं है। वे जिला पंचायत सदस्य रहने के दौरान एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही है। वे धमतरी जिले की कांग्रेस प्रभारी भी रहीं है। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने रायपुर लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था। पर एन चुनाव से पहले उनका टिकट काट कर दूसरे को बीफॉर्म दे दिया गया। बाद में उन्हें राज्यसभा भेजा गया। वे 30 जून 2016 से 29 जून 2022 तक राज्यसभा सांसद रहीं थी। इस दौरान वे संसद के कई कमेटियों की सदस्य रहीं। वे हिंदी सलाहकार समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, सामाजिक न्याय समिति की सदस्य रहीं थी। उन्हें संसद रत्न पुरुस्कार भी मिला है।

Full View

Tags:    

Similar News