CM Vishudeo Sai: विष्‍णुदेव साय का कार्यक्रम: आज यूपी और एमपी के दौरे पर रहेंगे सीएम, देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम

CM Vishudeo Sai: मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज पूरे दिन यूपी और एमपी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे मंदिरों में दर्शन करने के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Update: 2024-03-01 05:57 GMT
CM Vishudeo Sai: विष्‍णुदेव साय का कार्यक्रम: आज यूपी और एमपी के दौरे पर रहेंगे सीएम, देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम
  • whatsapp icon

CM Vishudeo Sai:  रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय दिल्‍ली से आज सुबह छत्‍तीसगढ़ लौट आए हैं। साय गुरुवार को दिल्‍ली में आयोजित पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने गए थे। आज सुबह रायपुर लौटने के बाद वे फिर से उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के दौरे पर निकल गए हैं।

सीएम सचिवालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह करीब साढ़े 9 बजे रायपुर पहुंचे इसके बाद हेलीकॉप्‍टर से उत्‍तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए। सीएम आज यूपी के सोनभद्र जाएंगे। वहां ज्‍वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा करेंगे।

सोनभ्रद से सीएम का हेलीकॉप्‍टर मध्‍य प्रदेश के सिंगलौरी के लिए उड़ान भरेगा। वहां दोपहर में सीएम प्रबुद्धजन सम्‍मेलन में शामिल होंगे। सीएम सिंगलौरी से सीधी जाएंगे, जहां कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। सीधी के बाद सीएम दोपहर करीब ढाई बजे शहडोल पहुंचेंगे, वहां लोकसभा प्रबंध समितियों और कोर कमेटियों की बैठक में शामिल होंगे। शहडोल में ही सीएम लाभार्थी संपर्क और दीवार लेखन अभियान में शामिल होंगे। शहडोल से सीएम का हेलीकॉप्‍टर शाम करीब 5 बजे उड़ान भरेगा और लगभग 6 बजे रायपुर पहुंचेगा।

Tags:    

Similar News