CM Vishnudeo Sai: 5 मिनट की मुलाकात में PM मोदी ने विष्णुदेव को दो बार वेरी गुड क्यों बोला, मुख्यमंत्रियों की भीड़ में सिर्फ CG CM को वैल्यू क्यों?...
CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने गए गए। रामलीला मैदान में हजारों लोगों की भीड़ के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी पंक्ति में बैठे मुख्यमंत्रियों के बीच जाकर सीएम विष्णुदेव से आत्मीयता से मिले। करीब पांच मिनट तक वे सीएम की बाह पकड़े बात करते रहे। राजनीतिक हल्कों में पीएम और सीएम के बीच की केमेस्ट्री की बड़ी चर्चा है।

CM Vishnudeo Sai: रायपुर। कल दिन था दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का। मगर आकर्षण का केंद्र बन गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर विष्णुदेव साय का हाथ पकड़ कर पांच मिनट तक बात करते रहे।
इस दौरान मंच पर बैठे बीजेपी के दिग्गत नेताओं के साथ विभिन्न प्रदेशों से आए मुख्यमंत्री भी स्तब्ध थे कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पीएम ने इतनी अहमियत क्यों दे रहे हैं, उनके आखिर क्या बात कर रहे हैं।
दरअसल, कल दिल्ली के रामलीला मैदान में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह था। प्रधानमंत्री जब मंच पर आए तो हाथ तो सबको जोड़े मगर पहली पंक्ति में खड़े दो-तीन नेताओं से ही उन्होंने बातें की।
सबसे पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से करीब 30 सेकेंड तक बात की। फिर आंध्रप्रदेश के उप मुख्यमंत्री से पवन कल्याण से उन्होंने कुछ बोला। उनके बगल में खड़े चंद्राबाबू नायडू के पास भी पीएम रुके।
इसके बाद अमित शाह, राजनाथ को क्रॉस करते हुए दूसरे पंक्ति में बैठे बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की तरफ बढ़ गए। दूसरी पंक्ति में कई मुख्यमंत्री बैठे थे मगर प्रधानमंत्री ने बात की सिर्फ छत्तीसग़ढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से।
महत्वपूर्ण यह था कि पीएम मोदी दूसरी पंक्ति में बैठे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास चले गए। उन्होंने बड़े ही आत्मीय अंदाज में विष्णुदेव साय का हाथ थाम लिया....।
बस फिर क्या था! कुछ क्षणों का यह दृश्य खास बन गया। पीएम मोदी ने न सिर्फ हाथ मिलाया, बल्कि काफी समय तक विष्णुदेव साय की बाह पकड़े रहे।
बताते हैं, मुख्यमंत्री ने जब उन्हें बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी 10 की 10 सीटें जीत ली है, तो प्रधानमंत्री उनका बाह पकड़कर बोले, वेरी गुड... शाबास।
मुख्यमंत्री ने मौका देख प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दे डाला। सीएम बोले, छत्तीसगढ़ आए आपको एक साल हो गया है, इस पर मोदी बोले, जल्द आउंगा छत्तीसगढ़।
विष्णुदेव को अहमियत क्यों?
दिल्ली की मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में देश भर के एनडीए के मुख्यमंत्रियों के साथ ही बीजेपी के भी लगभग सारे सीएम मंच पर मौजूद थे।
ऐसे में सवाल उठता है....छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को इतनी अहमियत क्यों....नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री पहली पंक्ति को छोड़ दूसरी पंक्ति में बैठे विष्णुदेव के पास क्यों पहुंच गए।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को एक-एक चीज पता थी। यही वजह है कि वे शाबासी देने विष्णुदेव साय के पास गए। सीएम ने उन्हें जैसे ही बताया कि छत्तीसगढ़ की 10 की 10 सीटें बीजेपी जीत गई है तो पीएम मोदी दो बार बोले...वेरी गुड....वेरी गुड। वे करीब पांच मिनट तक उनसे बात करते रहे।