CG सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा का राहुल गांधी के मंच से पहला सियासी भाषण, बेलतरा सीट से दावेदारी भारी

Update: 2023-09-02 15:59 GMT

रायपुर। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा का आज नवा रायपुर में आयोजित युवा मितान क्‍लब सम्‍मेलन का राहुल गांधी के मंच से दिया भाषण चर्चा का विषय रहा। अभी तक टेक्नोक्रेट की हैसियत से प्रदीप शर्मा काम कर रहे थे। मगर पौने पांच साल में उन्होंने न केवल ओजस्वी भाषण दिया बल्कि भाजपा की 15 साल की सरकार पर भी बड़ा हमला बोला।

प्रदीप के इस भाषण को सियासी गलियारे में उनके चुनावी राजनीति में उतरने से जोड़कर देखा जा रहा है। वजह यह है कि शर्मा ने जिस मंच से भाषण दिया वह मंच राहुल गांधी का था। कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि राहुल गांधी मौजूद थे।  

नवा रायपुर के उस बड़े मंच पर राहुल गांधी, मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, दोनों प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का व सह-प्रभारी विजय जांगिड़ पीसीसी चीफ के साथ प्रदेश सरकार और संगठन के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित राज्‍य कैबिनेट के सभी मंत्री भी मौजूद थे।

बताते चले कि शर्मा बेलतरा सीट से टिकट के दावेदार हैं। हालांकि उन्‍होंने आवेदन नहीं किया है, लेकिन आज के भाषण ने बता दिया कि उनकी दावेदारी अब भी मजबूत है। सियासी पंडितों का कहना है, टिकिट के लिए दावेदारी करना जरूरी नही है। याद होगा, 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले रायपुर कांग्रेस भवन में राहुल गांधी ने कहा था, किसी भी पैराशूट नेता को इस बार टिकिट नही दिया जायेगा। मगर 15 दिन बाद ही बिलासपुर जिले में एक पैराशूट लीडर को टिकिट मिल गई। सो आज राहुल के मंच पर बैठे एक सीनियर मंत्री ने npg.news से कहा, प्रदीप ने जिस अंदाज में भाषण दिया, उससे प्रतीत होता है कि वे चुनाव लडेंगे। 

आप भी सुनिये प्रदीप शर्मा का पूरा भाषण

Full View


Similar News