Chhattisgarh News: विष्णुदेव कैबिनेट की अयोध्या यात्रा: डॉ. महंत बोले- सीएम के लिए नारियल और धोती लेकर आया हूं, लेकिन ये बता दें कि इस सीजन में बेर कहां से आए
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव कैबिनेट की अयोध्या यात्रा का मामला आज विधानसभा में उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस पर चुटकी ली।
Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी कैबिनेट की अयोध्या यात्रा का मुद्दा उठाया। सदन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधा। डॉ. महंत ने श्रीराम लला को बेर भेंट किए जाने पर भी सवाल किया।
यह मामला शून्यकाल में उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने चुटकी ली। उन्होनें कैबिनेट की अयोध्या यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री को भेंट करने के लिए नारियल और धोती लेकर आया हूं। स्पीकर ने कक्ष में जाकर भेंट करने की अनुमति दी है। डॉ. महंत ने यह भी कहा कि अगली बार जाएं तो सभी सदस्यों को साथ लेकर जाएं।
डॉ. महंत ने ऑफ सीजन में श्रीराम लाल का बेर भेंट किए जाने पर भी सवाल खडा़ किया। कहा कि मुख्यमंत्री शिवरीनारायण का बेर लेकर अयोध्या गए थे लेकिन बड़ा सवाल तो ये है कि अभी बेर का सीजन ही नहीं है, कहां का बेर लेकर गए थे? आप लोग अयोध्या होकर तो आ गए लेकिन राम वन गमन परिपथ का काम बंद कर दिया। डॉ. महंत के इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी टिप्पणी की। इस पर उन्होंने कहा कि आप लोग बात को गलत दिशा में लेकर जाते हैं, इसलिए अयोध्या और बद्रीनाथ की सीट भी आप लोग हार गए।