Chhattisgarh News: राष्‍ट्रीय राजनीति में जाने की चर्चा के बीच आज शाम दिल्‍ली जा रहे हैं पूर्व सीएम भूपेश

Chhattisgarh News: पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के राष्‍ट्रीय राजनीति में जाने की चर्चा के बाद आज शाम वे फिर दिल्‍ली जा रहे हैं। सप्‍ताहभर में यह उनका दूसरा दिल्‍ली दौरा है।

Update: 2024-08-16 08:00 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। पाटन विधायक और पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम को दिल्‍ली जा रहे हैं। बघेल शाम 7 बजे की नियमित विमान से दिल्‍ली जाएंगे और रात करीब 9 बजे छत्‍तीगसढ़ भवन पहुंच जाएंगे। इस बीच पूर्व सीएम भूपेश के राष्‍ट्रीय राजनीति में जाने की चर्चा जोरों पर है। बघेल के बार-बार दिल्‍ली दौरे से इन अटकलों को और बल मिल रहा है। बता दें कि अभी 11 अगस्‍त को ही बघेल दिल्‍ली गए थे और 13 की शाम को रायपुर लौटे थे।

कांग्रेस नेताओं के अनुसार बघेल को राष्‍ट्रीय महासचिव बनाए जाने की चर्चा चल रही है। प्रियंका वाड्रा गांधी के करीबी माने जाने वाले बघेल को लेकर पार्टी के नेताओं का दावा है कि पिछले कुछ समय से देश मे जिस तरह से ओबीसी को लेकर सियासत हो रही है, ऐसे में बघेल पार्टी की राष्‍ट्रीय राजनीति के लिए सबसे मजबूत चेहरा माना जा रहा है। बघेल आक्रामक राजनीति के लिए जाने जाते हैं। छत्‍तीसगढ़ में 5 साल तक मुख्‍यमंत्री रहने के दौरान पार्टी ने उन्हें कई राज्‍यों में चुनाव सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी सौंपी थी। इससे राष्‍ट्रीय राजनीति में उनकी पहचान बनी है। हालांकि पहले भी बघेल के राष्‍ट्रीय राजनीति में जाने की चर्चा होती रही है, लेकिन करीबी सूत्रों का कहना है कि तब बघेल ने मना कर दिया था। अब बदली हुई परिस्थितियों में उनके लगातार दिल्‍ली दौरे से फिर अटकलें तेज हा गई है।




 


Tags:    

Similar News