Chhattisgarh News: नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत की तैयारी में बीजेपी: दो दिन चलेगी सम्भागस्तरीय बैठकें

Chhattisgarh News:

Update: 2024-11-29 11:58 GMT
Chhattisgarh News: नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत की तैयारी में बीजेपी: दो दिन चलेगी सम्भागस्तरीय बैठकें
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने जानकारी दी है कि आगामी 30 नवंबर और 01 दिसंबर को नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के परिप्रेक्ष्य में भाजपा की सम्भागस्तरीय बैठकें आहूत की गई हैं। इन बैठकों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, अरुण बंसल राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी ,गजेंद्र पटेल चुनाव पर्यवेक्षक ,उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय व वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

भाजपा प्रदेश महामंत्री रोहरा ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में 30 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे बिलासपुर, सरगुजा एवं बस्तर संभाग की एवं 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे रायपुर एवं दुर्ग संभाग की आवश्यक बैठक आहूत की गई है। बैठक में प्रदेश कोर ग्रुप, भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी व कार्य समिति सदस्य, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, सांसद (लोकसभा व राज्यसभा), विधायकगण, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, सह प्रभारी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष भाजपा, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठों के संयोजक, नगर निगम महापौर, नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बैठक में अपेक्षित हैं।

Tags:    

Similar News