Chhattisgarh News: कांग्रेस का बड़ा एक्‍शन: साहू निष्‍कासित, आयोग की सदस्‍य, प्रदेश सचिव सहित आधा दर्जन को नोटिस

Chhattisgarh News:

Update: 2023-11-19 06:13 GMT

congress

Chhattisgarh News: रायपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वालों के खिलाफ कांग्रेस चुनचुन कर कार्यवाही कर रही है। पार्टी की तरफ से अब तक विधायक और महापौर सहित कई लोगों को पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखाय जा चुका है। इसी क्रम में पार्टी ने अब एक पूर्व जिलाध्‍यक्ष को निष्‍कासित कर दिया है। साथ ही कई बड़े नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए पार्टी के बाहर करने का रास्‍त तैयार कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हलधर साहू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिये निष्कासित कर दिया गया है।

इसी तरह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न होने का मामला संज्ञान में आने के बाद कांग्रेस ने राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य पुष्पा पाटले, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तारकेश्वर गभेल, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य दुर्गेश जायसवाल, इंका नेत्री गीतांजली पटेल, प्रदेश कांग्रेस सचिव त्रिलोक श्रीवास, पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, कुरूद जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी साहू, धमतरी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर को कारण बताओ नोटिस देकर 24 घंटा में जवाब मांगा गया है।

Tags:    

Similar News