Chhattisgarh Mahila Congress: महिला जनप्रतिनिधि के स्थान पर पति द्वारा शपथ लिए जाने के विरोध में जिला निर्वाचन अधिकारी को महिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन...

Chhattisgarh Mahila Congress: महिला जनप्रतिनिधि के स्थान पर पति द्वारा शपथ लिए जाने के विरोध में जिला निर्वाचन अधिकारी को महिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन...

Update: 2025-03-20 16:10 GMT

Chhattisgarh Mahila Congress: रायपुर। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के आदेशानुसार एवं राज्यसभा सांसद तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के निर्देशानुसार आज अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कवर्धा में महिला जनप्रतिनिधि के स्थान पर उनके पति द्वारा शपथ लिए जाने के विरोध में कबीरधाम जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

उक्त प्रतिनिधि मंडल में खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी साहू, पंडरिया की पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस राष्ट्रीय पर्यवेक्षक एवं बिहार प्रभारी प्रीति उपाध्याय शुक्ला तथा मयूरी सिंह शामिल थे। ज्ञापन के माध्यम से विरोध जताते हुए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने निम्न मांगे रखी हैं:

1. इस घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो एवं दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही हो

2. महिला जनप्रतिनिधियों को स्वतंत्र रूप से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करने दिया जाए, जिससे वह किसी प्रकार के सामाजिक दबाव में ना रहे

3. चुनाव आयोग और प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए

4. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए देश में एक सख्त नीति बनाई जाए ताकि महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित न किया जा सके

प्रतिनिधि मंडल ने इस विषय पर त्वरित कार्यवाही की माँग करते हुए चेतावनी भी दी कि यदि इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो राष्ट्रीय व्यापी आंदोलन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News