Chhattisgarh News: बारिश ने रोकी सीएम के उड़नखटोले की उड़ान, सड़क मार्ग से जाना पड़ा रायपुर...
Chhattisgarh News: बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर वापसी के दौरान बारिश के चलते उड़ान न्ही भर पाया । लिहाजा सीएम को सड़क मार्ग से वापस राजधानी लौटना पड़ा।
Chhattisgarh News: बिलासपुर। आज बिलासपुर कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर वापसी के दौरान बारिश के चलते उड़ान नहीं भर पाया। जिसके चलते उन्हें सड़क मार्ग से वापस रायपुर लौटना पड़ा। यह लगातार दूसरा दिन है जब मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से बिना हेलीकॉप्टर यात्रा करनी पड़ी है। कल सारंगढ़ बिलाईगढ़ यात्रा के दौरान तकनीकी दिक्कत आने के चलते उनका हेलीकॉप्टर रायपुर से नहीं उड़ पाया था और उन्होंने सड़क मार्ग से सारंगढ़ बिलाईगढ़ की यात्रा की थी। अब बिलासपुर से भी उन्हें सड़क मार्ग से लौटना पड़ा।
आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर प्रवास पर थे। उन्हें गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित शहीद विनोद सिंह कौशिक मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में शामिल हुए । इसके बाद वे स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को सम्मानित करने के लिए बहतराई स्टेडियम में कार्यक्रम में शामिल शिरकत की । विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया । इसके लिए मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तय समय से थोड़ी देर ही लेट से पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटीपरिसर स्थित हेलीपैड में लैंड किया । यहां मुख्यमंत्री ने शहिद विनोद सिंह की पत्नी और पिता समेत आधा दर्जन परिवारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सहित विनोद सिंह स्मृति न्यास द्वारा किया गया था।
मुख्यमंत्री ने शहिद परिवारों के सम्मान के बाद मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि वीर सपूत सहित विनोद सिंह कौशिक नक्सलियों से लड़ते हुए नारायणपुर में 2018 में शहीद हो गए थे। उनकी वीरता और स्मृतियों को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए उनकी स्मृति में न्यास का गठन किया गया है, और इसके माध्यम से प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्र का भविष्य है और उनकी मेहनत लगन एवं संकल्प से प्रदेश और देश नई ऊंचाई छूएगा।
मुख्यमंत्री बहतराई स्थित स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता में छत्तीसगढ़ को गौरव दिलाने के लिए स्वच्छता दीदियों का पैर पखार कर सम्मान किया। देशभर में स्वच्छता के मामले में दूसरे नंबर के शहर में आने वाले बिलासपुर नगर निगम के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में पूरे देश भर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया। उन्होंने घोषणा की कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में पहला स्थान लाने पर एक करोड़ रुपए,दूसरा स्थान लाने पर 50 लाख और तीसरा स्थान लाने पर 25 लाख रुपए पुरस्कार दिया जाएगा उन्होंने 260 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया।
बारिश में नहीं उड़ पाया हेलीकॉप्टर
पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटीपरिसर स्थित हेलीपैड से हेलिकॉप्टर साइंस कॉलेज मैदान में बनाए गए हेलीपैड में आ गया था। यहां से मुख्यमंत्री को रायपुर के लिए उड़ान भरना था। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी। मुख्यमंत्री ने थोड़ी देर (4.45 बजे तक) इंतजार किया। फिर सड़क मार्ग से ही रायपुर के लिए रवाना हो गए। दरअसल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से शाम 5:00 बजे तक ही टेकऑफ की अनुमति मिलती है। इस समय तक बारिश बंद होने की संभावना नहीं थी और मौसम भी खराब था जिसके चलते मुख्यमंत्री ने राजधानी लौटने के लिए सड़क मार्ग चुना। बता दे कल सारंगढ़ बिलाईगढ़ में भी मुख्यमंत्री का प्रवास था। जहां जाने के लिए मुख्यमंत्री साय रायपुर पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचे थे। पर तकनीकी दिक्कतों की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सका और उन्होंने सड़क मार्ग से ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ की यात्रा की। आज लगातार दूसरे दिन उन्हें सड़क मार्ग से अपनी यात्रा करनी पड़ी।