Chhattisgarh News: 03 दिसंबर: छत्‍तीसगढ़ बीजेपी के लिए खास है यह तारीख, इसी तारीख को पार्टी ने...

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ बीजेपी के लिए 03 दिसंबर 2023 की तारीख बड़ी उपलब्धि वाली है। इस दिन छत्‍तीसगढ़ बीजेपी ने वह किया था जो उससे पहले कभी नहीं कर पाई थी।

Update: 2024-12-03 03:46 GMT
Chhattisgarh News: 03 दिसंबर: छत्‍तीसगढ़ बीजेपी के लिए खास है यह तारीख, इसी तारीख को पार्टी ने...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में 15 साल की सत्‍ता 2018 के चुनाव में गंवाने वाली बीजेपी के लिए 3 दिसंबर 2023 की तारीख बेहद महत्‍वपूर्ण है। नवंबर- दिसंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 3 दिसंबर 2023 को की गई थी। इस चुनाव परिणा में बीजेपी ने वह कर दिखाया जिसकी कल्‍पना शायद बीजेपी के नेता भी नहीं कर रहे थे।

बीजेपी ने 90 में से रिकार्ड 54 सीटों पर जीत हासिल की, इतनी सीट 15 साल की सत्‍ता में बीजेपी ने इससे पहले कभी हासिल नहीं की थी। हालांकि सरकार का गठन 13 दिसंबर को हुआ, लेकिन 3 दिसंबर को ही तय हो गया था कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। 2018 के विधानसभा चुनाव में रिकार्ड तोड़ 69 सीट जीतने वाली कांग्रेस की विदाई इस तरह से होगी यह कांग्रेस ही नहीं बीजेपी ने भी संभवत: नहीं सोचा था। मतगणना के पहले आए अधिकांश एक्जिट पोल में कांग्रेस की सत्‍ता में वापसी की बात कही गई थी। बीजेपी के नेता भी मान रहे थे कि सत्‍ता में वापसी बेहद कठिन है।

बीजेपी की सत्‍ता में वापसी में मील का पत्‍थर साबित हुई मोदी की गारंटी

छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी की सत्‍ता में वापसी में मोदी की गारंटी यानी बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र मील का पत्‍थर साबित हुआ। इमसें महतारी वंदन योजना जिसके लाखों फार्म चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही भरा लिए गए थे, मास्‍टर स्‍ट्रोक साबित हुआ। बीजेपी की सत्‍ता में वापसी में युवाओं का भी बड़ी भूमिका रही। चुनाव से ठीक पहले पीएससी की भर्ती में गड़बड़ी को लेकर जिस तरह का माहौल बना, उससे युवाओं का वोट बीजेपी की तरफ शिफ्ट हो गया।

सीएम चयन में काफी वक्‍त लग गया

बीजेपी की सत्‍ता में वापसी के साथ ही नए मुख्‍यमंत्री को लेकर चर्चा होने लगी। ज्‍यादातर लोगों की राय थी कि डॉ. रमन सिंह ही फिर से मुख्‍यमंत्री बनेंगे। लेकिन मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा में देर के साथ अटकलों का दौर शुरू हो गया। इस दौरान डॉ. रमन के साथ कई नाम चर्चा में आए। तत्‍कालीन प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव का नाम भी सीएम के रुप में सामने आया, लेकिन अंत में विष्‍णुदेव के नाम की घोषणा हो गई। विष्‍णुदेव साय ने अपने दो डिप्‍टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ 13 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्रदेश की सत्‍ता की बागडोर संभाली।

Tags:    

Similar News