Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: CG लोकसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी ने रचा नया इतिहास: इधर, मात्र आधा % से हो गया बड़ा खेला, छीन गई कांग्रेस की पूरी सीट

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस से एक सीट वापस लेने में सफल रही है। बीजेपी ने 11 में से 10 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस केवल अपनी कोरबा सीट ही बचा पाई है। कांग्रेस के वोट शेयर में कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा है, बावजूद वह एक सीट हार गई है।

Update: 2024-06-05 12:53 GMT

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा के बाद लोकसभा का चुनाव का परिणाम भी कांग्रेस के लिए झटका देने वाला रहा। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के वोट शेयर में कोई विशेष अंतर नहीं आया है, बावजूद इसके कांग्रेस ने एक सीट खो दिया है। 2019 में कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ में 2 सीट जीती थी, लेकिन इस बार कांग्रेस केवल एक सीट ही हासिल कर पाई है। कांग्रेस जिस एक मात्र सीट पर जीती है वह कोरबा सीट है। माना जा रहा है कि कोरबा सीट भी कांग्रेस की वजह से नहीं बल्कि डॉ. चरणदास महंत की वजह से बची है। वरना बीजेपी छत्‍तीसगढ़ में क्‍लीन स्‍वीप कर जाती।

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को छत्‍तीसगढ़ में कुल 52.65 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के हिस्‍से में 41.04 प्रतिशत वोट आया है। 2019 की तुलना में कांग्रेस के वोट शेयर में मात्र 0.44 प्रतिशत की कमी आई है। 2019 में कांग्रेस को 41.5 प्रतिशत वोट मिला था और कांग्रेस 2 सीट कोरबा और बस्‍तर जीत गई थी। इस बार कांग्रेस के वोट शेयर में केवल आधा प्रतिशत से भी कम की कमी आई है, बावजूद इसके पार्टी के हाथ पूरी सीट निकल गई।

इधर, 10 सीट जीतने वाली बीजेपी के वोट शेयर में 1.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बीजेपी को कुल 52.65 प्रतिशत वोट मिला है। यह छत्‍तीसगढ़ के इतिहास में लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को मिला सर्वाधिक वोट शेयर है। राज्‍य निर्माण के बाद से अब तक लोकसभा के पांच चुनाव हो चुके हैं। 2019 को छोड़ दें तो बाकी सभी चुनावों में बीजेपी 10 सीट जीतती रही है, लेकिन कभी बीजेपी का वोट शेयर इतना अधिक नहीं रहा है। 2004 में बीजेपी का वोट शेयर 47.8 था। 2009 में यह घटकर 45 प्रतिशत हो गया, बावजूद इसके पार्टी 10 सीट जीती। 2009 में फिर इसमें बढ़ोतरी हुई और पार्टी के हिस्‍से में 49.7 प्रतिशत वोट शेयर आया। 2019 में बीजेपी 9 सीट जीती, लेकिन उसका वोट शेयर बढ़कर 51.4 प्रतिशत हो गया था। इस बार फिर इसमें बढ़ोतरी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News