Chhattisgarh Assembly Election: छत्‍तीसगढ़ में भी बदलेगी मतदान की तारीख..! जानिए... क्‍यों दूसरे चरण की वोटिंग आगे बढ़ाने की हो रही है मांग

Chhattisgarh Assembly Election:

Update: 2023-10-14 14:08 GMT

Chhattisgarh Assembly Election: रायपुर। राजस्‍थान के बाद अब छत्‍तीसगढ़ में भी मतदान की तारीख बदलने की मांग हो रही है। राज्‍य के कई विधानसभा क्षेत्रों में लोग दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। राज्‍य में दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। बताया जा रहा है कि मध्‍य प्रदेश में भी मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग उठ रही है।

बता दें क‍ि राज्‍य की 90 सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख 17 नवंबर तय की है। राज्‍य के वोटरों का एक बड़ा वर्ग त्‍योहार को देखते हुए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर के बाद कराने की मांग कर रहे हैं।

बताते चले कि इस बार 12 नवंबर को दिवाली है। 13 को गोवर्धन पूजा और 15 नवंबर को भाई दूज है। छत्‍तीसगढ़ में दिवाली और गोवर्धन पूजा के दौरान कई दिनों तक आयोजनों का दौर चलता है। वहीं, 17 नवंबर से छठ पूजा का दौर शुरू हो जाएगा जो 20 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में 17 नवंबर को मतदान होने से मतदान के प्रतिशत पर असर पड़ सकता है।

छत्‍तीसगढ़ में करीब 25 लाख से ज्‍यादा उत्‍तर भारतीय रहते हैं, जो सीधे तौर पर छठ पर्व से जुड़े हैं। राज्‍य की दूसरे चरण की 70 में से दो दर्जन से ज्‍यादा सीटें ऐसी हैं जहां छठ पर्व का आयोजन बड़े स्‍तर पर होता है। इनमें भिलाई-दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर जिला के साथ सरगुजा संभाग के लगभग सभी जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं।

17 नवंबर को मतदान और उसी दिन से छठ पर्व की शुरुआत ने राजनीतिक दलों की भी चिंता बढ़ा दी है। उन्‍हें भी लग रहा है कि छठ की वजह से 17 तारीख को मतदान पर असर पड़ सकता है। ऐसे में दोनों प्रमुख राष्‍ट्रीय दल कांग्रेस और भाजपा भी चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए मतदान की तारीख बदलने की मांग करने की तैयारी में हैं।

शादी की वजह से राजस्‍थान में बदली गई तारीख

उधर, राजस्‍थान में शादी समारोहों की वजह से चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख बदल दी है। पहले वहां 23 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन उस दिन शादी समारोह की अधिकता को देखते हुए राजनीतिक दलों ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। आयोग ने इसे स्‍वीकार कर लिया। राजस्‍थान में अब 25 नवंबर को मतदान होगा।

Tags:    

Similar News