Chhattisgarh Assembly Election 2023: शाह के खिलाफ दिल्ली में शिकायत: छत्तीसगढ़ में दिए भाषण को कांग्रेस ने बताया हेट स्पीच, सीईसी से की शिकायत
Chhattisgarh Assembly Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) से शिकायत की है।
Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। छत्तीगसढ़ की एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए भाषण की कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस ने शाह के भाषण को हेट स्पीच बताया है।
शाह के खिलाफ दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत करने वाले कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जयराम रमेश ने किया। प्रतिनिधिमंडल में सलमान खुर्शीद, माणिकराव ठाकरे, रेवंत रेड्डी, उत्तम कुमार रेड्डी और भट्टी विक्रमार्क शामिल थे।
कांग्रेस ने राजनांदगांव की चुनावी सभा में शाह के भाषण को मुद्द बनाया है। बता दें कि इस मामले में कांग्रेस राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी और रायपुर में छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पहले ही शिकायत कर चुके हैं। आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने कुल 7 बिंदुओं पर शिकायत की है।