Chhattisgarh Assembly Election 2023: चुनाव चिन्ह: हमर राज पार्टी को मिला बाल्टी चुनाव चिन्ह और जय छत्तीसगढ़ को छड़ी... देखें पूरी लिस्ट
Chhattisgarh Assembly Election 2023:
Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ की हमर राज पार्टी को चुनाव आयोग ने बाल्टी चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। पार्टी के प्रत्याशी इसी चिन्ह के साथ विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं, जय छत्तीसगढ़ पार्टी को छड़ी चुनाव चिन्ह मिला है। इन दोनों ही पार्टियों का संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम से है।
हमर राज पार्टी का गठन अभी कुछ समय पहले ही हुआ है। अरविंद नेताम इस पार्टी के संरक्षक हैं, जबकि सेवानिवृत्त आईपीएस अकबर राम कोर्राम इसके प्रदेश अध्यक्ष हैं। वहीं, जय छत्तीसगढ़ पार्टी की स्थापना भी अरविंद नेताम ने ही की थी। लेकिन बाद में वे इससे अलग हो गए।
चुनाव आयोग ने इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ रही कुछ और पार्टियों आज चिन्ह का आवंटन किया है। इसमें अखंड लोकतंत्र पार्टी को आटो रिक्शा, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक को शेर चुनाव चिन्ह दिया गया है।