Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: सदन में जब घिर गए पीएचई मंत्री अरुण साव, जल ग्रहण मिशन पर सवालों की बौछारें, विपक्ष ने किया बहिर्गमन

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025:– केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के कामकाज और बजट को लेकर विपक्ष के दो दिग्गज नेताओं के सवालों का डिप्टी सीएम अरुण साव जवाब नहीं दे पाए। पूरे समय सवालों से घिरे रहे। एक सवाल का जवाब देते थे तो जवाब से ही सवाल निकालकर नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत व पूर्व सीएम भूपेश बघेल दाग देते थे। जवाब के बजाय डिप्टी सीएम पर जब आरोप लगाने लगे तक नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने कहा कि आप खुद ही वाहवाही लुट रहे हैं। जवाब देने के बजाय गाल बजा रहे हैं। नाराज विपक्ष ने बहिगर्मन कर दिया।

Update: 2025-07-15 08:19 GMT

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानूसन सत्र के दूसरे दिन सदन में जल जीवन मिशन का मुद्दा छाया रहा। हंगामा और शाेरगुल के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम अरुण साव से पूछा कि काम इतना विलंब क्यों हो रहा है। जिलवार बजट का आवंटन क्यों कम किया गया है। सवालों की बौछार के बीच जवाब देने के बजाय डिप्टी सीएम साव जब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कामकाज में विलंब का आरोप लगाने लगे तब नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने

पूछा कि कांग्रेस के कार्यकाल में कितना प्रतिशत काम हुआ था और भाजपा सरकार में अब तक कितना काम हो पाया है। आंकड़ों पर बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जवाब आपका है। इसमें तो कांग्रेस सरकार के दौरान जल जीवन मिशन का काम बेहतर हुआ था। कामकाज का हिसाब देने के बजाय आरोप लगा रहे हैं और झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने जब कांग्रेस के दौरान काम की गति को लेकर आरोप लगाया तब पूर्व सीएम बघेल ने पूछा कि आप बताइए सात महीने में आपने कितना नल कनेक्शन दिया है। जिलेवार फंड क्यों कम कर दिया गया। पूर्व सीएम बघेल व नेता प्रतिपक्ष डा महंत के सवालों से डिप्टी सीएम पूरे समय घिरे रहे,जवाब देते नहीं बन रहा था।

0 नेता प्रतिपक्ष ने कहा, आरोप लगाना छोड़िए, झूठी वाहवाही ना बटोरिए

डिप्टी सीएम ने जब जल जीवन मिशन के काम में कांग्रेस सरकार में लेटलतीफी का आरोप लगाया तब नेता

प्रतिपक्ष ने आंकड़ें निकाले और पढ़ने लगे। आंकड़ों को लेकर डिप्टी सीएम कुछ बोल नहीं पाए। तब नेता प्रतिपक्ष ने समझाइश देते हुए कहा कि आरोप लगाना छोड़िए। काम कीजिए, झूठी वाहवाही ना बटोरिए। इसी बीच पूर्व सीएम बघेल ने डिप्टी सीएम को घेरते हुए कहा कि मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं सिर्फ गाल बजा रहे हैं। इतना कहने के साथ ही बहिगर्मन कर दिया।

0 डबल नहीं चार इंजन की सरकार

जल जीवन मिशन के कामकाज को लेकर सदन में चल रही गर्मागर्म बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष डा महंत

अपनी जगह से उठे और कहा कि प्रदेश में आपकी डबल इंजन की सरकार है। इसी बीच सत्ता पक्ष के विधायक ने डा महंत को टोकते हुए कहा कि डबल नहीं चार इंजन वाली सरकार चल रही है। डा महंत ने कहा कि चार इंजन की सरकार होने के बाद भी कामकाज की गति तो वैसी दिखाई नहीं दे रही

है। सत्ता पक्ष के विधायकों की ओर देखते हुए कहा कि आपके चार इंजन की सरकार ने 20 माह के कार्यकाल में सिर्फ 60 फीसदी काम किया है। परफारमेंस ठीक नहीं है।

0 पूर्व सीएम ने पूछा ये सवाल

जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में व्यय की गयी राशि की जानकारी दें ? लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक कितने घरों के लोग जल की सुविधा प्राप्त कर चुके हैं?

Tags:    

Similar News