CG उपचुनाव की तैयारी: भानुप्रतापपुर में 6 महीने के भीतर चुनाव, छत्तीसगढ़ में यह पांचवां उपचुनाव होगा

Update: 2022-10-21 08:19 GMT

रायपुर। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मनोज मंडावी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराना होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से सीट खाली होने की सूचना निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। इसके बाद आयोग व जिला प्रशासन ने प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है। 16 अप्रैल से पहले चुनाव कराना होगा। छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह पांचवां उपचुनाव होगा। इससे पहले दंतेवाड़ा, बस्तर, मरवाही और खैरागढ़ में उपचुनाव हुए हैं। दंतेवाड़ा सीट पर भाजपा विधायक भीमा मंडावी, मरवाही में पूर्व सीएम अजीत जोगी और खैरागढ़ में देवव्रत सिंह के निधन के बाद उपचुनाव कराए गए हैं। बस्तर सीट पर दीपक बैज के सांसद बनने के बाद चुनाव हुए थे। इन सभी में कांग्रेस की जीत हुई है।


हार्ट अटैक से हुआ निधन: विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मनोज मंडावी का 16 अक्टूबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे भानुप्रतापपुर सीट से विधायक थे। उनके निधन के 6 महीने में चुनाव कराना होगा। यानी 16 अप्रैल से पहले नए विधायक का निर्वाचन कराना होगा। इसके 6 महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होंगे। यानी यह उपचुनाव कांग्रेस और भाजपा के लिए काफी अहम होगा

Tags:    

Similar News