CG फोटो पर घिरे विधायक जी: पैर धोते फोटो पर सोशल मीडिया में आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, लोग लिख रहे...

Update: 2023-10-13 12:28 GMT

Chhattisgarh Assembly Election 2023

बिलासपुर. बिलासपुर के कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय एक वीडियो और तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर घिर गए हैं. उनकी आलोचना हो रही है. एक यूजर ने तो उन्हें कालनेमि तक लिख दिया है. दरअसल, पांडेय ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे एक समुदाय के एक व्यक्ति का पैर धो रहे हैं. वहीं, ईद मिलादुन्नबी पर नारा लगा रहे हैं. इसे लेकर उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देकर चर्चा में आए शैलेष पांडेय अब पॉलिटिकल चरणस्पर्श और पैर धोने को लेकर आलोचना के शिकार हो रहे हैं. एक व्यक्ति के पैर धोते हुए तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर उनके खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं. बता दें, बिलासपुर में करीब 20 हजार मुस्लिम वोटर हैं. पैर धोते तस्वीर और नारे तदबीर...का नारा लगाते वीडियो वायरल होने के बाद उनके समर्थक भी कहने लगे हैं कि वोट बैंक के लिए वे यह सब कर रहे हैं.

बिलासपुर में हाल ही में ब्राह्मण समाज का एक बड़ा कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. अब समाज के लोग भी तस्वीर वायरल होने के बाद नाराज बताए जा रहे हैं. पांडेय पिछले चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता और मंत्री अमर अग्रवाल को हराकर विधायक बने थे। ब्राम्हण समाज का दावा है, बिलासपुर के 24 हजार ब्राम्हणों ने उन्हें एकतरफा वोट किया था। मुस्लिम समाज का वोट कांग्रेस को मिलता ही है।

ब्राम्हणों का वोट ही पांडेय की जीत का कारण बना था। हालांकि, यह भी सही है कि भाजपा और अमर की तमाम एंटी इनकंबेंसी के बाद भी बीजेपी ने यह सीट 11 हजार वोटों से गवाई थी, जब कांग्रेस की आंधी में बीजेपी के कई दिग्गज 40 से 50 हजार वोटों से हारे थे। बहरहाल, पांडेय चतुर नेता हैं। ये इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्राइवेट युनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनकर किसी दीगर प्रदेश से 10 साल पहले बिलासपुर आए और सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे बड़े नेताओं को किनारे कर विधायक बन गए। अब देखना होगा कि पैर धोते वायरल फोटो से उन्हें सियासी लाभ होता है या नुकसान। हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है, बुजुर्ग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की यह फोटो है।

Tags:    

Similar News