CG स्व-जन संपर्क निधि: विधायक विनय की अनुशंसा पर पार्षद के भाई-भतीजों में बांट दी प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू की जनसंपर्क निधि, कांग्रेसियों में भी बंदरबांट...

Update: 2023-06-24 11:15 GMT

मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ के जिले मनेंद्रगढ़ में प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू की जनसंपर्क निधि के बंदरबांट का मामला सामने आया है. इस राशि की बंदरबांट का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के विधायक डॉ. विनय जायसवाल पर है. इससे पहले भी वे स्वेच्छानुदान निधि के बंदरबांट को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. अब जनसंपर्क निधि अपने चहेते पार्षद के भाई-भतीजों को बांटने की अनुशंसा कर दी.

कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के जनसंपर्क निधि का बंदरबांट किया गया है. नगर निगम चिरमिरी के पार्षद और एमआईसी सदस्य सोहन खटिक के परिवार के 7 सदस्यों को जनसम्पर्क निधि से 25-25 हजार रुपए बांट दिए गए. चिरमिरी नगर निगम के पार्षद व एमआईसी सदस्य सोहन के पुत्र, भाई, भतीजे और भाभी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को 25-25 हजार रुपए बांटे गए हैं.

बंदरबांट यहीं खत्म नहीं होती. प्रभारी मंत्री के जनसंपर्क निधि का दुरुपयोग इस कदर किया गया है कि चिरमिरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष दुर्गा केशरवानी के भाई राहुल केशरवानी और एनएसयूआई पदाधिकारी शुभम सलूजा समेत विधायक के खास समर्थकों के रिश्तेदारों और परिवारों को भी 25-25 हजार रुपए दे दिए गए. इन सभी के नामों की अनुशंसा मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने की थी.

पत्रकारों में बांटे थे स्वेच्छानुदान के चेक

कांग्रेस विधायक द्वारा अनुदान और निधि के दुरुपयोग का यह कोई पहला मामला नहीं है. विधायक बनने के बाद से विनय जायसवाल स्वेच्छानुदान निधि की राशि के बंदरबांट को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष, कांग्रेस नेताओं, युवक कांग्रेस नेताओं व एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ ही यह एल्डरमैन व अपने सहायक जनसंपर्क प्रतिनधि के अलावा अपने खासमखास को यह राशि बांट चुके हैं. मीडिया में चेहरा चमकाने के लिए पत्रकारों को भी स्वेच्छानुदान की राशि बांट दी थी.

Full View

Tags:    

Similar News