VIDEO-सुख शांति के लिए प्रार्थना: सीएम भूपेश बघेल ने मुंबई में सिद्धि विनायक गणेश की पूजा की...

Update: 2023-02-28 09:17 GMT

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने मुंबई में सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश के सुख-शांति की कामना की. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद सीएम सोमवार को मुंबई के लिए रवाना हुए थे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का यह पहला बड़ा आयोजन था, जिसमें तमाम राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ 12 हजार डेलीगेट्स आए थे. यहां कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए.

Full View

भाजपा की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना

सोमवार को मुंबई रवाना होने से पहले सीएम ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सिद्धि विनायक गणेश भगवान से छत्तीसगढ़ की सुख शांति और भाजपाइयों को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना करेंगे.

सीएम भूपेश ने कहा था कि राष्ट्रीय महाधिवेशन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. देशभर के राष्ट्रीय नेता आए थे. छत्तीसगढ़ का अपनापन लेकर देशभर में गए हैं. उन्होंने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, विधायकों, ब्लॉक से लेकर पीसीसी और सभी फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया. साथ ही, जिला प्रशासन और पुलिस को भी शांतिपूर्वक और व्यवस्थित आयोजन के लिए बधाई दी.

महाधिवेशन से पहले ईडी छापों पर सीएम ने कहा कि पहली बार इतना बड़ा आयोजन हुआ. ऐतिहासिक हुआ. यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है. ईडी ने छापे मारे, लेकिन हम नहीं रुके. पहले पदाधिकारियों और विधायकों के यहां छापा मारे. फिर विभागों में छापे मारे. ये कोल स्कैम कहते हैं, फिर लेबर डिपार्टमेंट से क्या लेना देना. वहां गए. पर्यावरण में गए. किसी वेंडर के घर गए. चार पांच घंटे तक रहे. पता नहीं ईडी वाले थे कि नहीं, क्योंकि ईडी वाले रहते तो नोटिस देकर जाते. उसके घर पर बैठे रहे. रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़े. फिर भी सब कुछ अच्छे से संपन्न हो गया. इसलिए छत्तीसगढ़ की सुख शांति के लिए और भाजपा वालों को सद्बुद्धि के लिए सिद्धि विनायक गणेश जी के दर्शन करने जा रहा हूं.

सीएम ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को उन राज्यों में नहीं जाना चाहिए जहां भाजपा को सीधे कांग्रेस टक्कर दे रही है. वे हराने चले जाते हैं. अपने यहां लड़ाई लड़ रहे हैं, दूसरे जगह मदद करने पहुंच जाते हैं. उन्हें भी सद्बुद्धि से यह सिद्धि विनायक से प्रार्थना करुंगा. राष्ट्रीय पदाधिकारियों का जिस माला से सम्मान किया गया, उसे सोने का बताने पर सीएम ने कहा कि भाजपा का अफवाह फैलाओ सेल अफवाह फैलाने में माहिर है. यह विशेष प्रिमिटिव बैगा जनजाति के लोग बनाते हैं. यह सोने से भी ज्यादा कीमती है

Tags:    

Similar News