Congress Mahadhiveshan सोनिया-राहुल आ रहे ढाई बजे : कांग्रेस महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए चार्टर प्लेन से ढाई बजे पहुंचेंगे, जोरदार स्वागत की तैयारी
रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ देर में राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. दोनों के चार्टर प्लेन से करीब ढाई बजे पहुंचने की जानकारी सामने आई है. कांग्रेस ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी की है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत हो चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक चल रही है. इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी अभी शामिल नहीं हैं.
जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक सोनिया और राहुल की अगवानी करने के लिए सिर्फ पांच नेता एयरपोर्ट के अंदर जाएंगे. इनमें एआईसीसी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, तारिक अनवर, पवन बंसल, सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हैं. बाकी नेता बाहर स्वागत करेंगे.
सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक में शामिल होंगे
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद शाम को सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक है. इसमें करीब डेढ़ सौ सदस्य हैं. संभवत: सोनिया गांधी व राहुल गांधी इसमें शामिल होंगे. इस बैठक में महाधिवेशन में जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उस पर निर्णय लिया जाएगा.