Ex Speaker का हमला: कौशिक बोले - लुटेरे सरकारी खजाने को लूट रहे और कांग्रेस की सरकार प्रदेश को लूट रही, अपराधगढ़ बन गया...
रायपुर। बिलासपुर के बिजली दफ्तर में 13 लाख की लूट की घटना पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। कौशिक ने कहा कि लुटेरे सरकारी खजाने को लूट रहे हैं और कांग्रेस की सरकार प्रदेश को लूट रही है। आखिर यह अपराधों का सिलसिला कहां जाकर रुकेगा?
कौशिक ने कहा कि चार साल से घरों में डाके पड़ रहे हैं। चोरी हो रही है। पुलिस उसको रोकने में सफल नहीं है। अब सरकारी कार्यालय के संग्रहण केंद्र से भी लुटेरे रकम लूटकर ले जा रहे हैं। बिलासपुर में सहायक यंत्री के दफ्तर से चाकू की नोंक पर लुटेरे 13 लाख रुपए लूटकर ले गए। पुलिस देखती ही रह गई।
पूर्व स्पीकर ने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है। आखिर यह अपराधों का सिलसिला कहां जाकर रुकेगा। हालात काबू में कैसे होंगे। पूरे प्रदेश में यह स्थिति है। सरकार सोई हुई है। अपराधियों का जिस प्रकार से मनोबल बढ़ा हुआ है, वह साबित कर रहा है कि कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। जिस प्रकार से सरकारी खजाना लुट रहा है, उससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज कहां रह गया है।
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ में तब्दील कर दिया है। सरकार जनता को लूट रही है और लुटेरे सरकार को लूट रहे हैं। यहां जंगल राज कायम है। सरकार फौरन नीम बेहोशी से बाहर निकले और कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने की जिम्मेदारी निभाए। अपराधियों को निरंकुश होने से रोके, ताकि छत्तीसगढ़ लुटेरों की गिरफ्त से मुक्त हो।