CG News: EVM की टेस्टिंग शुरू: इस तारीख को होगी निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा, कल होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
CG News: छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे। इसके लिए ईवीएम मशीनों की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। कल मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इसके दो दिन बाद चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा हो सकती है।
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कल होगा। इससे पहले ही ईवीएम के जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार से मिले प्रस्ताव के बाद ईवीएम मशीन की जांच शुरू हो चुकी है। इसके लिए हैदराबाद से टेक्निकल टीम रायपुर पहुंच गई। यह टीम राज्य निर्वाचन आयोग के पास उपलब्ध 20 हजार बैलेट यूनिट और 10 हजार ईवीएम मशीनों की जांच करेगी। इसके साथ ही चुनाव कार्यक्रमों के घोषणा की भी तैयारी हो गई है।
चुनाव की लगभग सभी तैयारी पूरी
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक पंच, सदस्य और अध्यक्षों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसी तरह नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक वार्ड के साथ महापौर और अध्यक्ष के पद के लिए आरक्षण की कार्रवाई हो चुकी है। एक मात्र मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बाकी है, जो कल हो जाएगा। इस तरह चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब केवल कार्यक्रम की घोषणा बाकी रह गई है।
ईवीएम से मतदान पर आयोग की सहमति
नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराने के नगरीय प्रशासन विभाग के प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग ने सहमति की मुहर लगा दी है। अब यह प्रस्ताव परीक्षण के लिए विधि विभाग को भेजा गया है। विधि विभाग से हरी झंडी मिलते ही गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। यह काम एक- दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
इसी सप्ताह जारी होगा चुनाव कार्यक्रम
भरोसमंद सूत्रों के अनुसार चुनाव नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा इसी सप्ताह हो सकती है। बताया जा रहा है कि 15 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दो दिन बाद 18 जनवरी को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा हो सकती है। निकाय और पंचायत दोनों ही चुनाव का कार्यक्रम एक साथ घोषित किया जाएगा। सरकार की तैयारी फरवरी के अंतिम सप्ताह के पहले चुनाव को खत्म करने की है, क्योकि उसके बाद स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। ऐसे में अप्रैल तक चुनाव टालना पड़ सकता है।
राजनीतिक दलों की भी तैयारी पूरी
प्रशासनिक के साथ ही राजनीति तैयार भी लगभग पूरी हो चुकी है। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने निकाय और पंचायत चुनाव के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। दोनों पार्टियां हर निकाय के लिए प्रभारियों के नाम की घोषणा कर चुके हैं। इससे भी चुनाव का ऐलान जल्द किए जाने की संभावना बढ़ गई है।