Congress Mahadhiveshan तस्वीरों में देखिए विषय समिति : दो दिन जिन 6 विषयों पर होगा चिंतन, उस पर मंथन करने बैठी विषय समिति
रायपुर. कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में 25 व 26 फरवरी को जिन विषयों पर नेता चिंतन करेंगे, उस पर मंथन करने के लिए नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह नगर में विषय समिति की बैठक चल रही है. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के अलावा एआईसीसी के दिग्गज नेता जुटे हुए हैं.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी अधिवेशन स्थल पहुंचे. उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, सीएम भूपेश बघेल भी हैं.
महाधिवेशन में 25 व 26 फरवरी को जिन विषयों पर चर्चा होगी, उसे अंतिम रूप दिया जाएगा. अंबिका सोनी संविधान में संशोधन का प्रारूप प्रस्तुत करेंगी.
अधिवेशन स्थल के सामने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा व सीएम भूपेश बघेल.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू साथ बैठे हुए हैं.
सभी नेताओं ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का अभिवादन किया.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी सुबह स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हो पाई थीं.
राहुल गांधी 26 फरवरी को सुबह महाधिवेशन को संबोधित करेंगे. इसके बाद जोरा में आमसभा को भी संबोधित करेंगे.