कर्ज माफी पर निर्णय नहीं : 139345 महिला स्व सहायता समूहों पर 135672 लाख बैंक कर्ज, ऋण माफी नहीं
रायपुर. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सोमवार को विधानसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि राज्य में 139345 महिला स्व सहायता समूहों पर 135672.49 लाख रुपए का बैंक कर्ज है. इसकी कर्ज माफी नहीं हुई है.
विधायक अजय चंद्राकर ने अपने लिखित प्रश्न में पूछा था कि 31 जनवरी 2023 की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रदेश में कितनी महिला स्व सहायता समूह गठित हैं. इन समूहों में कितनी महिलाएं शामिल हैं. कितने समूहों पर, कितनी राशि का और किन-किन बैंकों में कितने का कर्ज है. मंत्री चौबे ने अपने लिखित उत्तर में बताया कि 31 जनवरी 2023 की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 251673 महिला स्व सहायता समूह गठित हैं. इनमें 2714513 महिलाएं हैं. उक्त दिनांक तक 139345 समूहों पर 135672.49 लाख का बकाया बैंक ऋण है. देखें बैंकवार जानकारी...
चंद्राकर ने अपने दूसरे सवाल में पूछा कि क्या पिछले चार साल में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला स्व सहायता समूहों की कर्ज माफी की घोषणा को राज्यपाल के अभिभाषण 2019 में आत्मसात किया गया था? यदि हां तो क्या घोषणा के अनुरूप पूर्ण ऋण माफी हो चुकी है?
मंत्री ने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण में पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा को आत्मसात किया गया था. मंत्री ने बताया कि महिला स्व सहायता समूहों का ऋण माफ करने के संबंध में निर्णय नहीं हुआ है.