उद्योगों पर बकाया : एक जिले में ही 76 उद्योगों पर 19392 लाख जलकर बकाया, मंत्री ने कहा, नोटिस जारी किया गया; देखें लिस्ट

Update: 2023-03-13 07:53 GMT

Full View

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान उद्योगों पर बकाया जल कर का मुद्दा उठा. प्रकाश शक्राजीत नायक ने रायगढ़ जिले के उद्योगों पर बकाया की जानकारी मांगी. मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि रायगढ़ जिले के 76 उद्योगों पर 19392.068 लाख रुपए जलकर बकाया है.

विधायक नायक ने मंत्री से सवाल किया कि जिन उद्योगों ने जल कर जमा नहीं किया, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? मंत्री ने बताया कि उद्योगों को बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है और नियम के अनुसार कार्यवाही की जा रही है. विधायक ने पूछा कि क्या जल कर जमा नहीं करने पर उद्योगों में जल आपूर्ति बंद करने का प्रावधान है? मंत्री ने अपने जवाब में बताया कि विभाग और उद्योग के बीच करार होता है. इसके मुताबिक बिल मिलने के 30 दिन के भीतर भुगतान करना होता है. बिल जारी होने के बाद तीन महीने तक यदि भुगतान नहीं किया जाता तो 24 प्रतिशत की दर से ब्याज और एक प्रतिशत वार्षिक की दर से शुल्क वसूली का नियम है. 6 महीने की अवधि तक भुगतान नहीं करने पर करार भंग माना जाएगा. इसके बाद गुण-दोष के आधार पर कार्यवाही की जाती है. आगे पढ़ें, बकाएदार उद्योग की सूची...









Tags:    

Similar News